Satna : तीन वर्ष से यौन शोषण, अब शादी से मुकरा, बलात्कार का मामला दर्ज

Satna / सतना। सतना जिले में बलातकार का एक मामला सामने आया है। युवती ने पुलिस को दिये बयान में अपने प्रेमी पर तीन वर्ष से बालातकार करने का आरोप लगया है। बताया तो यहां तक जाता है कि युवती ने संबंधित थाने में शिकायत करने गई। वहां युवक का पक्ष लेते हुए पुलिस ने मामला नहीं दर्ज किया बाद में युवती ने इसकी शिकायत महिला थाने में दर्ज करवा दी है। ;

Update: 2021-07-01 10:03 GMT

Satna / सतना। सतना जिले में बलातकार का एक मामला सामने आया है। युवती ने पुलिस को दिये बयान में अपने प्रेमी पर तीन वर्ष से बालातकार करने का आरोप लगया है। बताया तो यहां तक जाता है कि युवती ने संबंधित थाने में शिकायत करने गई। वहां युवक का पक्ष लेते हुए पुलिस ने मामला नहीं दर्ज किया बाद में युवती ने इसकी शिकायत महिला थाने में दर्ज करवा दी है। 

क्या हैं मामल

पीडित युवती के बताऐ अनुसार दुष्यंत सिंह गोलू नाम के व्यक्ति से उसकी दोस्ती 2017 में हुई। तब से दोनो सम्पर्क में हैं। पीडिता का कहना है कि दोस्ती गहरी होने के बाद आरोपी युवक ने शादी करने का वायदा करते हुए उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। वही युवती ने बताया आरोपी ने अपने दोस्त के घर बुलाकर सतना में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया गया। 

शादी से मुकर गया आरोपी

युवती ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि वह युवक पर शादी का दबाव बनाने लगी। जिसके बाद हाल के दिनों ने युवक ने शादी करने से इंकार कर दिया। ऐसे मे मजबूरन उसे सारी बात अपने परिजनो को बतानी पडी। इसके पहले तक परिजनों को युवती और युवक के बीच के सम्बंध के बारे में जानकारी नही थी।

मामले की जानकारी के बाद थाने में शिकायत करनी चाही लेकिन वहां मामला दर्ज नही किया गया। कई दिनो तक परेंशान होने के बाद महिला थाने में धारा की 376, 376(2)(छ), 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Similar News