SATNA : सात दिवसीय दौरे पर चित्रकूट पहुंचे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत

सतना। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक प्रमुख मोहन भागवत धर्म नगरी चित्रकूट के सात दिवसीय प्रवास पर पहुंचे। श्री भागवत दिल्ली से उत्तर प्रदेश संपर्क क्रांति से चित्रकूट धाम रेलवे स्टेशन पहुंचे। वहां से दीनदयाल शोध संस्थान पहुंचे। वह 13 जुलाई तक पंडित दीनदयाल शोध संस्थान आरोग्यधाम में ही रहेंगे। 8 जुलाई से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की होने वाली पांच दिवसीय विश्व स्तरीय बैठक में शामिल होंगे।

Update: 2021-07-06 11:16 GMT

सतना। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक प्रमुख मोहन भागवत धर्म नगरी चित्रकूट के सात दिवसीय प्रवास पर पहुंचे। श्री भागवत दिल्ली से उत्तर प्रदेश संपर्क क्रांति से चित्रकूट धाम रेलवे स्टेशन पहुंचे। वहां से दीनदयाल शोध संस्थान पहुंचे। वह 13 जुलाई तक पंडित दीनदयाल शोध संस्थान आरोग्यधाम में ही रहेंगे। 8 जुलाई से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की होने वाली पांच दिवसीय विश्व स्तरीय बैठक में शामिल होंगे।

बताया जा रहा है कि संघ के क्षेत्रीय प्रचारक चित्रकूट में 9 जुलाई व 10 जुलाई को होने वाली क्षेत्रीय प्रचारक की बैठक में भाग लेंगे। इसके बाद 10 और 11 जुलाई को प्रांतीय प्रचारकों के साथ मोहन भागवत वर्चुअली बैठक लेंगे। कोरोना महामारी को देखते हुए 300 प्रचारक ऑनलाइन इस बैठक से जुड़ेंगे।

कई दिनों से चल रही थीं तैयारियां

आपको बता दें कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ आरएसएस की आयोजित होने वाली बैठक को लेकर कई दिनों से प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां चल रही थीं। इस बैठक में देश के कई प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों का भी चित्रकूट में आगमन संभावित है। कयास लगाए जा रहे हैं की आगामी 2022 में उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति संघ की इसी बैठक में तैयार कर उसे अंतिम रूप दिया जाएगा। बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित आरएसएस के सभी प्रांत प्रचारक और पदाधिकारियों के आने की।

भाजपा के राजनीतिक गलियारों में इस बैठक को अहम माना जा रहा है। इन्हीं सब व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों ने आरोग्यधाम में डेरा डाल दिया है तथा यहां की खस्ताहाल सड़कें व अन्य बिगड़ी व्यवस्थाओं को तेजी से सुधारने का काम शुरू कर दिया गया है। सारी व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए मध्य प्रदेश रीवा संभाग के नगरीय प्रशासन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर एवं सतना नगर निगम आयुक्त तन्वी हुड्डा सहित जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने धर्म नगरी चित्रकूट का दौरा किया और सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को पूर्ण एवं सुचारु रूप से करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

Tags:    

Similar News