सतना: किशोरी का अपहरण कर किया दुष्कृत्य, नाबालिग आरोपी पुलिस हिरासत में
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना (Satna) में किशोरी का अपहरण कर किया दुष्कृत्य।;
सतना जिले (Satna District) के सिंहपुर थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक नाबालिग आरोपी ने अपने से बड़ी नाबालिग किशोरी का अपहरण कर उसके साथ दुष्कृत्य किया। आठ दिन बाद किशोरी परिजनों को मिली। पुलिस ने आरोपी किशोर को सतना बस स्टैण्ड से पकड़ लिया है। आरोपी को पुलिस द्वारा न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायालय के आदेश के बाद जेल भेज दिया गया है।
क्या है मामला
पुलिस ने बताया कि विगत दिवस किशोरी गांव में आयोजित कीर्तन में शामिल होने जा रही थी। इसी दरमियान आरोपी ने किशोरी का अपहरण कर लिया। काफी खोजनीबीन के बाद भी जब किशोरी का पता नहीं चला तो परिजनों ने उसके गुमशुदगी की शिकायत थाने में की। पुलिस ने आईपीसी की धारा 363 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। इसी कड़ी में बीते दिवस किशोरी पुलिस को रेलवे स्टेशन में मिली। किशोरी के बयान के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 366, 376 और पाक्सो एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू की।
भागने की फिराक में था आरोपी
पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए पुलिस ने अपना मुखबिर तंत्र सक्रिय कर दिया। इसी कड़ी में पुलिस को पता चला कि आरोपी बस स्टैण्ड में है। आरोपी बस में बैठकर भागने की फिराक में है। इसी कड़ी में पुलिस ने सूचना मिलने पर आरोपी को धर बोचा।
8 दिन तक करता रहा शोषण
सिंहपुर पुलिस ने बताया कि आरोपी उसके साथ आठ दिन तक शोषण करता रहा। बीते दिवस उसे रेलवे स्टेशन में छोड़ कर भाग गया। पुलिस के अनुसार आरोपी किशोरी से उम्र में भी छोटा है।