SATNA NEWS: रेल्वे पटरियों के बीच नशेड़ी दौड़ा रहा था साइकिल, ट्रेन की लगी टक्कर
सतना (Satna) के उचेहरा में ट्रेन की टक्कर से सायकल सबार घायल;
सतना (Satna) शराबी सायकल सवार को रेल्वे की पटरियों में सायकल चलाने की धुन उसके जान पर बन आई और ट्रेन की टक्कर लगने से वह उछल कर दूर जा गिरा। घटना में गंभीर रूप से घायल को ईलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। उसकी हालत लगातार खराब होने के चलते रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया है।
घटना मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना जिला (Satna District) अंतर्गत उचेहरा रेल्वे लाइन की है। जहां सायकल चलाने के दौरान इन्द्रपाल नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है।
नही माना सायकल सबार
घायल इंद्रपाल के चाचा लालता प्रसाद ने मीडिया को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घायल इन्द्रपाल नशे का आदी है। वह नशा करने के बाद रेल्वे पटरी पर सायकल चलाने की जिद करते हुए उचेहरा के रेल्वे लाइन में पहुच गया। इसी बीच ट्रेन आ गई और वह जब तक पटरी से बाहर निकल पाता इसी बीच ट्रेन की टक्कर लग जाने से वह उछल कर दूर जा गिरा।
नशा हर हादसे का कारण बनता है। इसके बाद भी नशा करने से लोग बाज नही आ रहे है और नशा करके वे इस तरह हादसे का शिकार हो रहे है। ज्ञात हो कि दा दिन पूर्व एमपी के शिवपुरी में एक नशेड़ी युवक पानी की टंकी मे चढ़ गया था और स्टंट करने के चक्कर वह नीचे गिर गया था। उसी तरह सतना के उचेहरा में नशेड़ी का रेल्वे पटरी पर साइकिल चलाना घातक हो गया।