Satna Crime: पिता ही निकला बेटी का कातिल, लाश को नाले में फेंक कर गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी

Satna Crime: लाश को ठिकाने लगाने के बाद आरोपी पिता ने पुलिस में जाकर बेटी के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी;

Update: 2022-01-05 10:31 GMT

सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक पिता ही अपनी बेटी का कातिल निकला, ढ़ाई वर्ष पूर्व एक किशोरी की हुई हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। हत्या के आरोप में पुलिस ने मृतिका के ही पिता को गिरफ्तार करके उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। हत्या का खुलासा करते हुए सतना एसपी धर्मवीर सिह ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लाठी और सायकल को भी बरामद कर लिया गया है। साथ ही हत्या के अन्य सबूतों को भी पुलिस एकत्रित कर रही है। 

डंडे से पीट कर की थी हत्या

आरोपी पिता ने नाबालिग पुत्री पर डंडा से घातक प्रहार करके उसेमार डाला था। लड़की की मौत हो जाने पर आरोपी पिता ने उसके शव को बोरे में भरकर 17 किलोमीटर दूर जाकर ठिकाने लगा दिया था।

पुलिस के मुताबिक, सितंबर 2019 में सतना जिले के कोटर थाना अंतर्गत अबेरा गांव निवासी आरोपी पिता ने ही अपने पुत्री के अपहरण की झूठी रिर्पोट थाना में दर्ज करवाई थी। लगभग 6 माह बाद गांव के समीप स्थित डगडिहा गांव के नाले में बोरे के अंदर किशोरी का कंकाल पाया गया था। कंकाल मिलने के बाद पिता ने उसकी पहचान कर ली थी, हांलाकि हत्यारे पिता की नौटंकी ज्यादा दिन तक नहीं चल पाई. पुलिस ने असली हत्यारे का पता आखिरकार लगा ही लिया। इसी बीच आरोपी गांव से फरार हो गया था जिसे पुलिस ने अब गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे पहुचा दिया है।

प्रेम-प्रसंग के चलते की गई हत्या

आरोपी हत्यारे पिता ने पुलिस को पूछताछ में  बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री को गांव के ही विक्रम पटेल नामक युवक ने न सिर्फ प्रेम प्रसंग के जाल में फंसा  रखा था बल्कि दोनों को सम्बन्ध अबनाते हुए भी उसने देख लिया था। गुस्से में आगबबूला होकर उसने अपनी बेटी को डंडे से पीट-पीट कर मार डाला था, इस बात का किसी को शक ना हो इसी लिए उसने अपनी बेटी के गायब हो जाने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। 

17 किलोमीटर सायकल से ले गया था शव

सतना एसपी ने बताया कि बेटी की मौत हो जाने के बाद आरोपी पिता उसके शव को बोरे में भरने के बाद सायकल में रखकर समीपी गांव डगडिहा ले गया। लगभग 17 किलोमीटर तक शव रखकर सायकल से उसने सफर किया और डगडिहा गांव के नाले में शव से भरा हुआ बोरा फेंक दिया था। करीब 6 महीने बाद नाले से लड़की का कंकाल बरामद हुआ था। इस बीच वह अपनी बेटी की हत्या होने का नाटक करता रहा और अब यह खुलासा हुआ है कि उसी ने अपनी बेटी की हत्या की थी। 

Tags:    

Similar News