सतना: पेड़ में लटकती मिली युवक-युवती की लाश, जांच में जुटी पुलिस
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना (Satna) में पेड़ में लटकती युवक-युवती की लाश मिली है।;
Satna MP News: सतना जिले के मैहर तहसील के नादन थाना अंतर्गत तिलौरा गांव में रविवार की सुबह ग्रामीणों की आंखे उस वक्त फटी की फटी रह गई जब उन्होने पेड़ में युवक और युवती की लटकती हुई लाश देखी। युवक और युवती ने आत्महत्या की है या फिर वह किसी साजिश का शिकार हुए हैं इसका पता लगाने का प्रयास पुलिस द्वारा किया जा रहा है। युवक और युवती प्रेमी युगल बताए जा रहे हैं। हालांकि पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्ट्या मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है। लेकिन जब जब पीएम रिपोर्ट नहीं आ जाती और जांच पूरी नहीं हो जाती स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता। युवक ढीमर बर्मन और युवती कोल समाज की है।
चर्चाओं का माहौल गर्म
बताया गया है युवक और युवती की पेड़ से लटकती हुई लाश मिलने पर क्षेत्र में चर्चाओं का माहौल गर्म है। घटना को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही है। सूत्रों की माने तो आम जन में यह चर्चा है कि युवक और युवती एक दूसरे से प्रेम करते थे। जिसका पता दोनों के परिवार वालों को चल गया था। परिजनों के विरोध के कारण युवक और युवती ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। चर्चाओं की माने तो युवक और युवती की हत्या कर उनके शव को पेड़ में लटकाने की बात भी सामने आ रही है।
पुलिस खंगाल रही मोबाइल डाटा
बताया गया है कि घटना की तह तक पहुंचने के लिए युवक और युवती के मोबाइल को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस की माने तो दोनों के मोबाइल का डाटा कलेक्ट किया जा जा रहा है। जिससे घटना के सही कारणों का पता लगाया जा सके।