MAIHAR माँ शारदा देवी के दरबार तक पंहुचा कोरोना वायरस, 31 मार्च तक दरबार बंद
SATNA : Covid19 कोरोना वायरस महामारी को लेकर सतना कलेक्टर ने दर्शनार्थियों से अपील की है कि ज़्यादा से ज़्यादा भीड़ वाले स्थान पर;
SATNA : Covid19 कोरोना वायरस महामारी को लेकर सतना कलेक्टर ने दर्शनार्थियों से अपील की है कि ज़्यादा से ज़्यादा भीड़ वाले स्थान पर न जाएं। इसी परिपेक्ष्य में कल यानि 17 मार्च से 31 मार्च तक देवी देवताओं के दरबार बंद कर दिए हैं। Corona virus reaches the court of mother Sarada Devi, closes till 31 March
बड़ी आदेश जारी करते हुए कलेक्टर ने बताया कि माँ मैहर देवी का मंदिर भी 31 मार्च तक बंद किया गया है। मैहर देवी मंदिर आस्था एवं विश्वास का प्रतीक है। पूरे वर्ष यहाँ देश विदेश से आए श्रद्धालुओं का ताँता लगा रहता है पर कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए मंदिर के पट भी अभी बंद कर दिए गए हैं।