सतना के आईपीएल सट्टेबाजों का दुबई से कनेक्शन, दो को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया, जानें पूरा खेला

Satna IPL bookies: सतना पुलिस ने आईपीएल मैच में सट्टा लगाने वालों को धरदबोचा है;

Update: 2022-04-05 14:42 GMT

सतना: खेल के मैदान में क्रिकेटर जमकर पसीना बहा रहे हैं तो वहीं एमपी के सतना जिले में आईपीएल का सट्टाबाजार भी गर्म है। सतना में बैठकर आईपीएल के मैचों में हर गेंद, हर रन पर सटोरिया दांव लगवा रहे है। इसके लिए सटोरिये लोगों को दुबई का लिंक उपलब्ध कराते थे। इसकी भनक लगते ही सतना पुलिस ने रेड की और 2 गुर्गे पुलिस के हाथ लगे हैं, जबकि सरगना और बड़े चेहरे अभी भी पर्दे के पीछे ही हैं।

मैरिज ब्यूरो कार्यालय से चल रहा था सट्टेबाज़ी खेला 

सतना एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि मैरिज ब्यूरो ऑफिस की आड़ में आईपीएल का सट्टा बुक करने वाले आरोपी ऑनलाइन 5 हजार रुपए बैंक खाते में जमा कराते थे। रकम जमा होने के बाद सट्टा लगाने के लिए एक ऑनलाइन लिंक उपलब्ध कराया जाता था. जो दुबई से कनेक्टेड रहता है। जब तक रकम जमा रहती तब तक दांव लगता जाता था, रकम खत्म होने के बाद जब तक दोबारा भुगतान न किया जाए, तब तक दांव नहीं लगाया जा सकता।

उन्होने बताया कि लिंक जरूर दुबई से मिलता था लेकिन गुर्गों को निर्देश नागपुर के बड़े बुकियों से मिलते थे। पैसों का लेनदेन और हिसाब सतना का सुनील साबनानी और राजकुमार त्रिपाठी करते थे।

कोलगंवा पुलिस ने की कार्रवाई

पता चला कि कोलगंवा पुलिस को सूचना मिली थी कि आईपीएल में सट्टेबाज़ी का रंगारंग कार्यक्रम सक्रिय है। जिस पर पुलिस ने अपना खूफिया तंत्र तेज कर दिया। सोमवार की देर शाम कोलगवां पुलिस ने रेड की और पुलिस के हाथ आईपीएल सट्टे के रैकेट शामिल अनिल मिश्रा और प्रकाश उर्फ पिंकू पांडेय लगे। पुलिस को उनके जरिए सतना में इस अवैध कारोबार का दुबई और नागपुर कनेक्शन का पता चला है. 

पुलिस को मिले कई बैंक खाते

पुलिस ने बताया कि जिन दो लोगों को पकड़ा गया है, उनके पास से कई बैंक एकाउंट और 30 लाख से अधिक के लेनदेन का पता चला। ये बैंक खाते कोटक बैंक, कॉर्पोरेशन (अब यूबीआई) बैंक, एक्सिस बैंक, पीएनबी और जना स्माल फाइनेंस बैंक के हैं। कोलगवां पुलिस इन बैंक खातों को सीज करेगी। तो वहीं पुलिस अब इस दो नम्बरी धंधे में शामिल कई बड़े चेहरों की भी जानकारी ले रही है। 

Tags:    

Similar News