रीवा: मजदूर परिवार को क्वारंटाइन कराने में लापरवाही, दो अधिकारियों समेत तीन को जिला पंचायत CEO ने किया Suspend
(CEO Arpit Verma) रीवा ने प्रवासी मजदूर परिवार को क्वारंटाइन कराने में लापरवाही बरतने पर दो अधिकारी सहित तीन को निलंबित (Suspend) करने के आदे;
रीवा: मजदूर परिवार को क्वारंटाइन कराने में लापरवाही, दो अधिकारियों समेत तीन को जिला पंचायत CEO ने किया Suspend
रीवा. जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, रीवा अर्पित वर्मा (CEO Arpit Verma) ने प्रवासी मजदूर परिवार को क्वारंटाइन कराने में लापरवाही बरतने पर दो अधिकारी सहित तीन को निलंबित (Suspend) करने के आदेश दिये हैं।
जिले की जनपद पंचायत त्योंथर की ग्राम पंचायत बरहा में एक प्रवासी मजदूर परिवार को शासकीय भवन में क्वारंटाइन न कराने तथा उन्हें भोजन आदि की व्यवस्था में लापरवाही बरतने पर यह कार्यवाही की गई है।
रीवा में हेयर सैलून और ब्यूटी पार्लर खोलने की अनुमति मिली, पर ये होंगी शर्तें
इस संबंध में मीडिया में प्रसारित सूचनाओं पर संज्ञान लेते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) ने निलंबन की कार्यवाही की है। कोरोना महामारी से बचाव के संबंध में जारी निर्देशों में जनपद पंचायत के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को बाहर से आने वाले व्यक्तियों के क्वारंटाइन के संबंध में स्पष्ट आदेश दिये गये हैं। इसका उल्लंघन करने पर निलंबन (Suspend) की कार्यवाही की गई है।
जारी आदेश के अनुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री वर्मा ने खण्ड पंचायत अधिकारी जनपद पंचायत त्योंथर बीएल मांझी तथा पंचायत समन्वयक अधिकारी रामचन्द्र सिंह को निलंबित करने के आदेश दिये हैं। निलंबन अवधि में इन दोनों का मुख्यालय जनपद पंचायत कार्यालय गंगेव रहेगा।
रीवा में हैवानियत का शिकार हुई युवती, घर में घुसकर बलात्कार किया, आरोपी फरार
इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जायेगा। यह कार्यवाही मध्यप्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के तहत की गई है। इसी प्रकरण में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री वर्मा ने ग्राम पंचायत सचिव बरहा कृष्णपाल सिंह को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिये हैं। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जनपद पंचायत कार्यालय त्योंथर रहेगा। यह कार्यवाही मध्यप्रदेश पंचायत सचिव भर्ती एवं सेवा नियम 2011 के तहत की गई है।