रीवा में तेंदुए का आतंक जारी, 4 लोगों पर किया हमला; अब ग्रामीण खुद चला रहे सर्च ऑपरेशन
रीवा में तेंदुए का आतंक 6 दिनों से जारी है। वन विभाग की टीम को अभी तक तेंदुआ नहीं मिला है। डरे हुए ग्रामीण खुद ही तलाशी अभियान चला रहे हैं।;
मध्य प्रदेश के रीवा में एक तेंदुए ने पिछले 6 दिनों से दहशत फैला रखी है। वन विभाग की टीम लगातार तलाशी अभियान चला रही है, लेकिन अभी तक तेंदुआ नहीं मिला है। इससे ग्रामीणों में डर का माहौल है और वे खुद ही तलाशी अभियान चला रहे हैं। साथ ही उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के वन विभाग की टीमें सर्च ऑपरेशन में उतरी हुई हैं।
चार लोगों पर कर चुका है हमला
यह तेंदुआ अब तक चार लोगों पर हमला कर चुका है। सभी घायलों का इलाज चल रहा है। घायलों में राम सागर कोल (55), भैरव प्रसाद कोल (50), सूरज कोल (16) और बृजलाल कोल (57) शामिल हैं।
वन विभाग का दावा
वन विभाग का कहना है कि तेंदुआ लापता हो गया है और वह शायद जंगल की ओर चला गया होगा। लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि जब तक तेंदुआ नहीं पकड़ा जाता, तब तक उन्हें चैन नहीं आएगा।
गांव में दहशत का माहौल
तराई गांव में शाम होते ही लोग अपने घरों में कैद हो जाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुआ हमले के बाद भी इलाके में देखा गया था, जिससे वे डरे हुए हैं। पुलिस ने भी लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। पुलिस और वन विभाग की टीम मिलकर स्थिति पर नज़र रख रही है।
तेंदुए की उम्र 5-6 साल
वन विभाग के अधिकारी हृदय लाल सिंह ने बताया कि तेंदुए की उम्र लगभग 5-6 साल है और वह एक स्वस्थ तेंदुआ है। उन्होंने कहा कि 27 दिसंबर के बाद से तेंदुए ने किसी पर हमला नहीं किया है, लेकिन वन विभाग पूरी तरह से सतर्क है।