रीवा में 300 ग्राम गांजा एवं अन्य नशीली सामग्री के युवक पकड़ाया
Rewa MP News: पनवार पुलिस ने नशीली कफ सिरप, टेबलेट और गांजा के साथ आरोपी को पकड़ा है।;
Rewa MP News: पनवार पुलिस ने नशीली कफ सिरप, टेबलेट और गांजा के साथ आरोपी को पकड़ा है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया गया है। आरोपी को पुलिस ने पकड़ कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय के आदेश के बाद आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि युवक नशीली पदार्थ की बिक्री करने जा रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए क्षेत्र के गजेड़ी नदी के समीप आरोपी युवक को धर दबोचा। युवक की तलाशी लेने पर पुलिस को उसके पास से नशीली सामग्री मिली। युवक को अपनी हिरासत में लेने के साथ ही जब्त नशीली सामग्री को पुलिस थाने ले गई।
इतना माल हुआ जब्त
आरोपी के पास से पुलिस ने 22 शीशी कफ सिरप, 300 ग्राम गांजा और 26 पत्ते नशीली टेबलेट और 28 सौ रूपए नगद जब्त किया है। पकड़े गए आरोपी युवक लवकुश तिवारी पुत्र रमाकांत तिवारी निवासी माजन पनवार के खिलाफ थाने में पूर्व से कई आपराधिक प्रकरण दर्ज है।
वर्जन
सूचना मिली थी कि युवक नशे की खेप के साथ जा रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को धर दबोचा। युवक के पास से पुलिस को नशीली सामग्री मिली है।
महेन्द्र सिंह, थाना प्रभारी पनवार