रीवा में दीवार गिरने से युवक की मौत

MP Rewa News: रीवा में दीवार के सहारे बैठे युवक के ऊपर दीवार गिरने से उसकी मौत हो गई है।;

Update: 2022-09-03 09:28 GMT
RaipurNew Years picnic was expensive for teacher fell in ditch taking selfie with friends died
सांकेतिक तस्वीर 
  • whatsapp icon

MP Rewa News: बिछिया थाना अंतर्गत सिलपरी में बीते दिवस दीवार गिरने से युवक की मौत हो गई। मृतक युवक के शव का पीएम करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

कैसे हुआ हादसा

बताया गया है कि बिछिया थाना अंतर्गत सिलपरी निवासी अशोक कुशवाहा 39 वर्ष अपने मकान में दीवार की ओट में बैठा हुआ था। इसी दरमियान अचानक दीवार भरभरा कर युवक पर जा गिरी। परिजनों को जैसे ही घटना का पता चला उन्होने ग्रामीणों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद दीवार के नीचे दबे युवक को बाहर निकाला। परिजन युवक को लेकर संजय गांधी अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने युवक का प्राथमिक परीक्षण करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

आए दिन आ रहे मामले

बताया गया है कि बारिश के मौसम में दीवार गिरने के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। विगत दिवस एक ऐसा ही मामला सतना जिले के अमरपाटन थाना अंतर्गत उमरी गांव में भी देखने को मिला था। जिसमें दीवार गिरने के कारण जहां एक मवेशी की मौत हो गई थी, वहीं स्थानीय निवासी श्यामलाल कोल 65 वर्ष की भी जान चली गई थी।

क्यों हो रहे हादसे

बताया गया है कि बारिश के मौसम में दीवार गिरने के सर्वाधिक मामले सामने आते हैं। इसका कारण यह है कि बारिस का पानी जमा होने के कारण कई बार दीवारों में नमी आ जाती है। जिसके कारण दीवार कमजोर हो जाती है। फलस्वरूप दीवार गिरने के मामले सामने आते रहते हैं। दीवार की चपेट में आने से लोग या तो घायल हो जाते हैं या उनकी मौत हो जाती है।

Tags:    

Similar News