रीवा में युवक पर तलवार से हमला, कट गया हाथ, हमलावर की पुलिस कर रही तलाश

रीवा (Rewa) शहर के विक्रम पुल में पुराने विवाद को लेकर हुई मारपीट।;

Update: 2021-09-26 10:59 GMT

रीवा (Rewa) शहर में गुंडागर्दी की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। ऐसी ही एक घटना सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत विक्रमपुल के पास घटी है। जहाँ हमलावर आरोपी ने मनीष सेन पर तलवार से हमला करके उसका हाथ काट दिया। मारपीट से घायल अस्पताल पहुच कर जहां कटे हुए हाथ में टांके आदि लगाए गए है वही थाना में पहुच कर मारपीट की शिकायत दर्ज करवाई है।

पुराने विवाद पर मारपीट

घायल मनीष सेन का आरोप है उसके साथ मारपीट की गई है। दरअसल आरोपी से उसका पुराना विवाद है और वह शानिवार की रात विक्रम पुल पर उस समय उसे रोक लिया जब वह घर जा रहा था। आरोपी उससे पैसों की माग कर रहा था। इतना ही नही उसे जबरदस्ती लाखौरीबाग ले जाने का प्रयास भी कर रहा था। जब वह कामयाब नही हुआ तो उस पर तलवार से हमला कर दिया। अपने बचाव के लिए वह हाथ बढ़ाया तो उसका हाथ कट गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश कर रही है। 

Tags:    

Similar News