रीवा में चाकू से हमला कर छोटे भाई की हत्या, बडे़ भाई का चल रहा ईलाज, जांच में जुटी पुलिस
Rewa MP News: चोरहटा थाना अंतर्गत पड़िया के समीप बीती रात बाइक में सवार होकर घर जा रहे दो भाइयों में से एक की अज्ञात हमलावरों ने चाकू से हमला कर हत्या कर दी।
Rewa MP News: चोरहटा थाना अंतर्गत पड़िया के समीप बीती रात बाइक में सवार होकर घर जा रहे दो भाइयों में से एक की अज्ञात हमलावरों ने चाकू से हमला कर हत्या कर दी। जबकि दूसरे भाई की लाठी से बेदम पिटाई की गई। मृतक युवक के शव का पीएम करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।
क्या है मामला
बताया गया है कि सतना जिले के ताला थाना अंतर्गत खजुरी निवासी नितेश यादव 19 वर्ष की समान थाना क्षेत्र में डेयरी की दुकान है। बीती रात युवक अपने बड़े भाई अरूणेन्द्र यादव के साथ बाइक में सवार होकर अपने घर जा रहा था। चोरहटा थाना क्षेत्र के पड़िया के समीप पहुंचते ही तीन की संख्या में रहे बदमाशों ने दोनो भाइयों को रोक लिया। आरोपी दोनो भाइयों से पैसे की मांग करने लगे। मना करने पर आरोपियों ने नितेश की गर्दन और पेट में चाकू से हमला कर दिया। बड़े भाई अरूणेन्द्र के विरोध करने पर आरोपियों ने उसकी लाठी से पिटाई कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भाग गए।
चिकित्सालय पहुंचने के पहले ही मृत
बड़े भाई अरूणेन्द्र द्वारा घटना की सूचना पुलिस और 108 एम्बुलेंस को दी गई। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस की मदद से दोनो घायलों को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल लाया गया। चिकित्सालय के आकस्मिक चिकित्सा विभाग पहुंचे दोनो घायलों में से नितेश का प्राथमिक परीक्षण करने के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि अरूणेन्द्र को सर्जरी वार्ड में भर्ती कर उसका ईलाज किया जा रहा है।
संदेही पुलिस हिरासत में
घटना के बाद पुलिस ने हत्या में शामिल दो संदेहियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि संदेहियों से पूछताछ की जा रही है। शीघ्र ही पुलिस मामले का खुलासा कर सकती है। पुलिस का कहना है कि अभी एक संदेही पुलिस की पकड़ में नहीं आया है। पुलिस द्वारा तीसरे संदेह की तलाश की जा रही है।
वर्जन
बीती रात चाकू से हमला कर युवक की हत्या किए जाने की घटना हुई है। पुलिस ने दो संदेहियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस द्वारा संदेहियों से पूछताछ की जा रही है।
अवनीश पाण्डेय, थाना प्रभारी चोरहटा