रीवा: करंट की चपेट में आए श्रमिक ने तोड़ा दम, आइसक्रीम फैक्ट्री की घटना
रीवा जिले (Rewa District) के गोविंदगढ़ स्थित आइसक्रीम फैक्ट्री में कार्य करते हुए करंट की चपेट में आए श्रमिक की मौत हो गई।
Rewa MP News: रीवा जिले के गोविंदगढ़ स्थित आइसक्रीम फैक्ट्री में कार्य करते हुए करंट की चपेट में आए श्रमिक की मौत हो गई। श्रमिक के शव को पीएम के लिए संजय गांधी अस्पताल लाया गया। जहां से युवक के शव का पीएम करने के बाद शव परिजनों को सांप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
बताया गया है कि गोविंदगढ़ थाना अंतर्गत रौरा निवासी विजय साकेत आइसक्रीम फैक्ट्री में कार्य करता था। इसी कड़ी बीते दिवस युवक फैक्ट्री में कार्य करते हुए यहां लगे हीटर से करंट की चपेट में आ गया। साथ रहे लोगों को जैसे ही घटना का पता चला वह युवक को लेकर गोविंदगढ़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर गए। यहां भर्ती रहे युवक की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे संजय गांधी अस्पताल रीवा रेफर कर दिया। बताया गया है कि चिकित्सालय के आकस्मिक चिकित्सा विभाग पहुंचे युवक का प्राथमिक परीक्षण करने के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।