रीवा: कब्र से गायब हो गई महिला की लाश, तलाश में जुटी जीआरपी
रीवा- जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें कब्र के अंदर से महिला की लाश गायब हो गई।;
रीवा- जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें कब्र के अंदर से महिला की लाश गायब हो गई। कब्र में दफनाई गई महिला की लाश कहां गई इस बारे में कोई कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। महिला की तलाश जीआरपी द्वारा की जा रही है। लेकिन अभी तक जीआरपी को महिला के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है। हालांकि जीआरपी द्वारा महिला की तलाश की जा रही है।
बताया गया है कि गत दिवस डभौरा थाना क्षेत्र में रेलवे की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। महिला की शिनाख्त न होने पर जीआरपी द्वारा महिला के शव का पीएम करा कर उसे दफनाने की प्रक्रिया पूरी की गई। इसी कड़ी में बीते दिवस महिला के परिजनांं को पता चला कि जीआरपी द्वारा जिस महिला को दफनाया गया है वह उनके परिवार की लापता महिला है। जीआरपी पहुंचे परिजनों ने महिला के शव की मांग की। जब जीआरपी ने कब्र को खोदा तो उसमें लाश ही नहीं थी। अब महिला की लाश गायब होने के मामले को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
उमरिया की है महिला
बताया गया है कि ट्रेन की चपेट में आने से जिस महिला को जीआरपी ने दफनाया था वह उमरिया जिले की रहने वाली थी। परिजनों की माने तो महिला कविता वाधवानी 40 वर्ष की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती थी। महिला पिछले कई दिनों से लापता थी। माना जा रहा है कि महिला ट्रेन में चढ़ कर डभौरा पहुंच गई होगी। जहां ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई होगी। शिनाख्त न होने पर जीआरपी ने उसे दफना दिया।
परिजनो को कैसे चला पता
बताया गया है कि सोसल मीडिया में गत दिवस महिला की फोटो के साथ पोस्ट अखबार में खबर आई थी। जिसके बाद परिजनों को महिला के बारे में पता चला। डभौरा पहुंच कर परिजनां ने महिला के शव की मांग जीआरपी से की। इसके बाद एसडीएम से परमीशन और तहसीलदार के साथ लाश लेने पहुंचे तो कब्र से महिला की लाश गायब थी।
प्रशासन की लापरवाही
महिला की लाश गायब होने के बाद परिजनों में काफी आक्रोश देखने को मिला। बताते हैं कि परिजनां ने प्रशासन के साथ ही जीआरपी, नगर पंचायत, अस्पताल प्रबंधन, राजस्व, सफाईकर्मी को इस मामले में लापरवाह माना है। नदी किनारे जिस जगह पर प्रशासन द्वारा लाश दफन किए जाने की बात कही जा रही है वहां किसी तरह का गड्ढा नहीं खुदा था। सिर्फ कपडे़ थे। माना जा रहा है कि सही तरीके से लाश को दफन न किए जाने के कारण जंगली जानवर लाश को ले गए होंगे। हालांकि यह केवल अनुमान हैं, लाश के बारे में सही जानकारी तो जांच के बाद ही चल पाएगी।