जब रीवा आते-आते रह गए थे मिल्खा सिंह, खिलाड़ियों ने यादकर दी श्रद्धांजलि

रीवा। शांति एवं सद्भावना महोत्सव आयोजन समिति रीवा के सदस्यों सहित रीवा के कई राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों ने उड़नसिख सुप्रसिद्ध धावक मिल्खा सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। शांति दौड़ आयोजन समिति के संयोजक एवं रिएक्ट संस्था के अध्यक्ष डा. मुकेश येंगल ने बताया कि हर वर्ष 1 जनवरी को होने वाली शांति दौड़ में किसी न किसी प्रसिद्ध व्यक्ति को रीवा आमंत्रित किया जाता है। इसी क्रम में सन 2009 में संपर्क बनाते-बनाते जब सीधे मिल्खा सिंह से उनका संपर्क हो पाया।

Update: 2021-06-19 23:56 GMT

रीवा। शांति एवं सद्भावना महोत्सव आयोजन समिति रीवा के सदस्यों सहित रीवा के कई राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों ने उड़नसिख सुप्रसिद्ध धावक मिल्खा सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। शांति दौड़ आयोजन समिति के संयोजक एवं रिएक्ट संस्था के अध्यक्ष डा. मुकेश येंगल ने बताया कि हर वर्ष 1 जनवरी को होने वाली शांति दौड़ में किसी न किसी प्रसिद्ध व्यक्ति को रीवा आमंत्रित किया जाता है। इसी क्रम में सन 2009 में संपर्क बनाते-बनाते जब सीधे मिल्खा सिंह से उनका संपर्क हो पाया।

तब दूरभाष पर उन्हें इस आयोजन की जानकारी देते हुए रीवा आमंत्रित किया गया और इलाहाबाद या बनारस तक हवाई मार्ग की जानकारी भी दी गई । तब मिल्खा सिंह जी ने पूरी विनम्रता से कार्यक्रम की पूर्ण जानकारी हासिल कर शुभकामनाएं दी और बताया कि उन्हें नए वर्ष पर कनाडा में स्थित अपने परिजनों के पास जाना हैं, वे बारम्बार वहां बुला रहें है, नहीं तो रीवा जरूर आता। फिर 2010-11 में उनके ऊपर फ़िल्म बननी शुरू हो गई जो 2013 में भाग मिल्खा भाग के नाम से सबके सामने आई। इस व्यस्तता में वे अन्ततः रीवा नहीं आ पाए।

कबड्डी की गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी दर्शना वाकड़े ने मिल्खा सिंह जी के निधन को खेल जगत की अपूरणीय क्षति बताया। उड़न सिख के निधन पर शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि देने वाले प्रमुख सदस्यों में एथलेटिक्स के नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट रमेश कुमार तिवारी, महिला कबड्डी की गोल्ड मेडलिस्ट दर्शना वाकड़े, कबड्डी की नेशनल प्लेयर प्रतिभा सिंह, पायल सिंह, लीला श्रीवास, रितिका शुक्ला, शांति दौड़ आयोजन समिति के संयोजक डॉ मुकेश येंगल, फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव कासिम खान, बघेलखण्ड सांस्कृतिक महोत्सव समिति के अध्यक्ष जगजीवन लाल तिवारी, ताइक्वांडो कराते संघ के राज तिवारी भोला, रिएक्ट के जयदीप सिंह, अशोक गहरवार, दीपक शर्मा, राकेश येंगल, अनलपाल सिंह, संजय सिंह, फुटबॉल खिलाड़ी आबिद अन्सारी, दीक्षा गोस्वामी, प्रतीक्षा, यूथ हॉस्टल्स के शाहिद परवेज़ सहित अन्य सदस्य शामिल रहे।

Tags:    

Similar News