रीवा नगरीय निकाय चुनाव 2022: नगर निगम समेत 10 परिषदों में मतदान समाप्त, कुल 62.27% वोट पड़ें, 20 को परिणाम आएंगे
रीवा नगरीय निकाय चुनाव 2022: नगरीय निकाय चुनाव के लिए रीवा में दूसरे चरण का मतदान समाप्त हो चुका है. रीवा नगर निगम समेत 9 नगर परिषदों में 62.27 फीसद मतदान हुआ.
रीवा नगरीय निकाय चुनाव 2022: नगरीय निकाय चुनाव के लिए रीवा में दूसरे चरण का मतदान 13 जुलाई को हुआ. रीवा नगर निगम समेत 9 नगर परिषदों में वोटिंग को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया. रीवा नगर निगम चुनाव एवं 9 नगर परिषदों के लिए कुल मतदान प्रतिशत 62.27 फीसद रहा है. जबकि 9 नगर परिषदों में मतदान 7.30 फीसदी रहा है. सबसे अधिक मतदान (80.73 फीसदी) मनगवां नगर परिषद चुनाव के लिए हुआ, जबकि सबसे कम मतदान रीवा नगर निगम चुनाव के लिए रहा, यहाँ कुल 62.07 फीसदी लोगों ने मतदान में हिस्सा लिया.
मतदान प्रतिशत (रीवा नगर निगम एवं नगर परिषद्)
रीवा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 13 जुलाई को सुबह 7 बजे से नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे एवं अंतिम चरण का मतदान शुरू हुआ है. अंतिम चरण में रीवा नगर निगम सहित 9 नगर परिषदे है. जिसमे गोविंदगढ़, गुढ़, सिरमौर, बैकुंठपुर, त्योंथर, मनगवां, सेमरिया, चाकघाट व डभौरा नगर परिषद शामिल है. इन सभी 10 जगहों पर ईवीएम के माध्यम से वोटिंग कराई जा गयी है. सभी जगह मतदान का शुभारंभ सुबह 7 बजे से हुआ है. जबकि समापन शाम 5 बजे किया गया. लोगों ने मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. मतगणना के परिणामों की घोषणा 20 जुलाई को होगी.
रीवा महापौर पद के 13 प्रत्याशी, 838 पार्षद उम्मीदवार
रीवा नगर निगम के महापौर पद के लिए 13 प्रत्याशी हैं. वहीं नगर निगम के अंतर्गत आने वाले 45 वार्डों में कुल 217 पार्षद उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इनके अलावा जिले की 9 नगर परिषदों में 15-15 वार्ड है. ऐसे में 45+, 15×9=135 ओवरहाल 180 वार्डों में पार्षद पद के लिए 838 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरकर अपना भाग्य आजमा रहें हैं.
रीवा नगरीय निकाय चुनाव 2022: वार्डों की संख्या
- रीवा नगर निगम में- 45
- गोविंदगढ़ नगर परिषद में- 15
- गुढ़ नगर परिषद में- 15
- सिरमौर नगर परिषद में-15
- बैकुंठपुर नगर परिषद में- 15
- त्योंथर नगर परिषद में- 15
- मनगवां नगर परिषद में- 15
- सेमरिया नगर परिषद में- 15
- चाकघाट नगर परिषद में- 15
- डभौरा नगर परिषद में- 15
रीवा नगरीय निकाय चुनाव 2022: मतदान केन्द्र
- रीवा नगर निगम में 232
- गोविंदगढ़ नगर परिषद में 15
- गुढ़ नगर परिषद में 15
- सिरमौर नगर परिषद में 15
- बैकुंठपुर नगर परिषद में 15
- त्योंथर नगर परिषद में 17
- मनगवां नगर परिषद में 15
- सेमरिया नगर परिषद में 16
- चाकघाट नगर परिषद में 15
- डभौरा नगर परिषद में 25
रीवा नगरीय निकाय चुनाव 2022: मतदाता
- रीवा नगर निगम में 171229
- गोविंदगढ़ नगर परिषद में 8161
- गुढ़ नगर परिषद में 20120
- सिरमौर नगर परिषद में 10574
- बैकुंठपुर नगर परिषद में 8488
- त्योंथर नगर परिषद में 12192
- मनगवां नगर परिषद में 9047
- सेमरिया नगर परिषद में 11999
- चाकघाट नगर परिषद में 8791
- डभौरा नगर परिषद में 16956
रीवा नगरीय निकाय चुनाव 2022: पार्षद पद के उम्मीदवार
- रीवा नगर निगम में 217
- गोविंदगढ़ नगर परिषद 58
- गुढ़ नगर परिषद 75
- सिरमौर नगर परिषद 67
- बैकुंठपुर नगर परिषद 66
- त्योंथर नगर परिषद 84
- मनगवां नगर परिषद 58
- सेमरिया नगर परिषद 63
- चाकघाट नगर परिषद 55
- डभौरा नगर परिषद 95
आकर्षण का केंद्र बनें आदर्श मतदान केंद्र
नगरीय निकाय निर्वाचन के दूसरे चरण के मतदान के लिए कई मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. साफ- सफाई, साज-सज्जा तथा सुरक्षा और व्यवस्था के कारण यह आदर्श मतदान केंद्र आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.