RKMP-REWA Vande Bharat Express: रविवार की रात भोपाल से आई, सोमवार तड़के रीवा से रवाना हुई विंध्य की पहली वंदे भारत ट्रेन

RKMP-REWA Vande Bharat Express Train: विंध्य की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस रविवार की दोपहर साढ़े तीन बजे भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से चलकर रात साढ़े 11 बजे रीवा पहुंची और सोमवार की तड़के साढ़े 5 बजे भोपाल के लिए रवाना हो गई।;

Update: 2023-10-16 05:57 GMT

RKMP-REWA Vande Bharat Express

RKMP-REWA Vande Bharat Express Train: RKMP-REWA Vande Bharat Express Train: विंध्य की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस रविवार की दोपहर साढ़े तीन बजे भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से चलकर रात साढ़े 11 बजे रीवा पहुंची और सोमवार की तड़के साढ़े 5 बजे भोपाल के लिए रवाना हो गई। रेलवे ने आचार संहिता के चलते किसी प्रकार का कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया है। सोमवार से यह ट्रेन सुबह 5:30 बजे से (मंगलवार को छोड़कर) सप्ताह के सभी दिन रीवा से रानी कमलापति के बीच दौड़ेगी। रेलवे ने सतना व रीवा में वंदे भारत के संचालन की पूरी तैयारी कर ली है। RKMP-REWA Vande Bharat Express Train के लिए सतना में रनिंग स्टॉफ को रिजर्व किया गया है।

बता दें चार माह के इंतजार के बाद विंध्य को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिली है। भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से जबलपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का विस्तार रीवा रेलवे स्टेशन तक किया गया है। रेलवे मंत्रालय ने पहले इस ट्रेन को 10 अक्टूबर से चलाने का फैसला किया था लेकिन ट्रायल रन नहीं होने से परिचालन की तारीख आगे बढ़ा दी गई है। ट्रेन के सफल ट्रायल के बाद 15 अक्टूबर से भोपाल से चलाने का फैसला किया गया था। आधुनिक सुविधाओं से लैस वंदे भारत एक्सप्रेस 16 कोच की ट्रेन है। यह ट्रेन यात्रियों को सतना से 8 घंटे में भोपाल पहुंचाएगी।

पहले दिन 63 प्रतिशत सीटें खाली

विंध्य की पहली वंदे भारत ट्रेन को पहले ही दिन मुसाफिर नहीं मिले। हालात ऐसे हैं कि ट्रेन की 66 फीसदी सीटें खाली हैं। यानि महज 44 फीसदी सवारियों को लेकर यह ट्रेन भोपाल से रीवा के लिए रवाना होने वाली है। आरकेएमपी-रीवा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में कुल 8 कोच और 566 सीट्स हैं। जिनमें से 205 सीटें बुक हुई हैं। 361 सीटें खाली हैं। यही हालत रीवा से भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन के लिए रवानगी के दौरान भी रहा है। रविवार की दोपहर साढ़े तीन बजे भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से चलकर रात साढ़े 11 बजे रीवा पहुंची और सोमवार की तड़के साढ़े 5 बजे भोपाल के लिए रवाना हो गई।

यह है आरकेएमपी-रीवा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शेड्यूल

  • गाड़ी संख्या 20173: रानी कमलापति स्टेशन (भोपाल) से दोपहर 3.30 बजे रवाना होकर सवा 4 बजे नर्मदापुरम, 4.45 बजे इटारसी, 5.38 बजे पिपरिया, 6.38 बजे नरसिंहपुर, 8 बजे रात जबलपुर, 9.20 बजे कटनी, 10.10 बजे मैहर, 10.37 बजे सतना व रात 11.30 बजे रीवा पहुंचेगी।

ऐसा है रीवा-आरकेएमपी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शेड्यूल

  • गाड़ी संख्या 20174: रीवा से सुबह 5:30 बजे रवाना होकर 6.15 पर सतना, 6.45 बजे मैहर, 7.35 बजे कटनी, 8.45 बजे जबलुपर, 9.50 नरसिंहपुर, 10.50 बजे पिपरिया, 11.50 बजे इटारसी, 12.18 बजे नर्मदापुरम व डेढ़ बजे दोपहर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

आरकेएमपी-रीवा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का किराया

प्रारम्भिक-अंतिम स्टेशन किराया एसी चेयर कारकिराया एग्जीक्यूटिव क्लास
रानी कमलापति से रीवा14952760
रानी कमलापति से सतना14202630
रानी कमलापति से मैहर13502460
रानी कमलापति से कटनी12502270


Tags:    

Similar News