जो बड़े-बड़े नहीं कर पाते वो रीवा के दो वर्षीय अविराज ने कर दिखाया, World Book of Records में नाम हुआ शामिल

दो वर्ष की आयु में अविराज देश के राज्यों के साथ ही विदेशो के झंडे देखकर बता देता है वहा का नाम

Update: 2022-11-12 13:16 GMT

World Book of Records Aviraj Tiwari Rewa News: किसी ने ठीक ही कहा है कि उपरवाला दिमाग तो सभी को देता है, लेकिन किसी का दिमाग इतना तेज होता है कि मानों वह कम्प्युटर हो। ऐसा ही तीव्र बुद्धि वाला रीवा का अविराज तिवारी पुत्र आरके तिवारी है। जिसकी बुद्धि को लंदन ने भी माना और उसका नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज किया है।

नक्शा और चित्र देखकर बता देता है देश और राज्य का नाम

रीवा के सजंय नगर में रहने वाला 2 वर्ष का अविराज तिवारी किसी भी देश या राज्य का नक्शा एवं चित्र देखकर उसका नाम बड़े ही आसानी से बता देता है। जिस 2 वर्ष की उम्र में बच्चे अच्छी तरह से बोल नही पाते ऐसी उम्र में अविराज के दिमाग में देश और राज्यों के नाम फीड है।

पलक झपकते ही बता देता है नाम

पलक झपकते ही अविराज भारत के राज्यों के नाम एवं दूसरे देशों एवं उनकी राजधानी का नाम नक्शा एवं चित्र देखकर बता देता है, उसकी इस प्रतिभा को जब वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड की टीम ने देखा तो वह भी दंग रह गई। उसका नाम अब वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज किया है।

विंध्य वासियों के लिए गौरव की बात

मासूम बच्चे की इस उपलब्धि से देश-प्रदेश सहित विंध्य क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। अविराज की मां अपराजिता का कहना है कि बच्चे में याद करने की छमता को देखते हुए उन्होने बच्चे को गाइड किया और बहुत ही कम समय में वह देश के सभी राज्यों एवं दूसरे देशों का नाम फटाफट बताने लगा। बच्चे को मिली इस उपलब्धि से पूरा परिवार आज खुश है और उनका प्रयास है कि बच्चे का यह ज्ञान और अधिक विस्तारित रूप ले।

Similar News