रीवा में रोजगार मेला: संकल्प योजना के तहत 469 युवाओं ने कराया पंजीयन, 177 युवाओं को मिला रोजगार
रीवा के शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय में आयोजित रोजगार मेले में 177 युवाओं का विभिन्न कंपनियों में चयन हुआ।;
मध्य प्रदेश के रीवा के शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय में बुधवार को आयोजित रोजगार मेले में 177 युवाओं का विभिन्न कंपनियों में चयन हुआ है। इस मेले का आयोजन मध्यप्रदेश संकल्प योजना के तहत किया गया था।
469 आवेदकों ने कराया था पंजीकरण
इस रोजगार मेले में 469 आवेदकों ने पंजीकरण कराया था और विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। मेले में शामिल 10 निजी कंपनियों ने इनमें से 177 युवाओं का चयन किया और उन्हें ऑफर लेटर दिए।
इन कंपनियों में हुआ चयन
चयनित युवाओं को जीएमसीसी इंडिया, द ई पाई डॉट कॉम (Havells Solar Plant), एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, भारतीय जीवन बीमा निगम, बोनटन टेक्नोमेक फर्नीचर, ग्रोफास्ट एग्रोटेक, स्वतंत्र माइक्रोफिन, प्रगतिशील बायोटेक, प्रगतिशील एग्रोटेक और एसआईएस लिमिटेड जैसी प्रमुख कंपनियों में नौकरी मिली है।
रोजगार पाकर खुश हैं युवा
चयनित युवाओं के चेहरे पर रोजगार पाने की खुशी साफ दिखाई दे रही थी। उन्होंने इस रोजगार मेले के आयोजन के लिए प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
इन विभागों का रहा योगदान
इस रोजगार मेले के सफल आयोजन में विज्ञान महाविद्यालय, जिला रोजगार कार्यालय और आईटीआई रीवा के अधिकारियों का विशेष योगदान रहा।