REWA: दो दर्जन बकरियां चोरी, गहरी नींद लेता रह गया पालक परिवार
रीवा के चोहटा थाना क्षेत्र से चोरी हो गई बकरी
Rewa MP News: शहर के चोरहटा थाना से लगे हुए रमकुई गांव से बकरी चोरी होने की घटना प्रकाश में आई है। जंहा अज्ञात चोर रात में 25 बकरियां चोरी करके फरार हो गए है। बकरी चोरी होने की शिकायत बकरी पालक सुन्दर यादव ने थाना में दर्ज करवाई है।
नींद खुली तो गायब थी बकरिया
बकरी पालक ने पुलिस को बताया कि वह रोज की तरह बकरियों को पत्तियां खिलाने के बाद गौ-शाला में बंद कर दिया था। सुबह जब उसकी नींद खुली और गौ-शाला पहुचा तो उसके होष उड़ गए और बकरियां गायब थी।
बकरी पालक सुन्दर यादव कहना है कि बकरी चोर गिरोह का ने चोरी की यह घटना की है। जिस तरह से 25 बकरियां एक साथ ले गए है तो माना जा रहा है कि गिरोह के लोग बड़े वाहन में बकरियां भरकर ले गए है।
शहरी क्षेत्र में भी सक्रिय
ज्ञात हो कि रमकुई गांव शहर से लगा हुआ है। शहरी क्षेत्र में शायद यह पहली इस तरह की चोरी हुई है। इसके पूर्व तराई क्षेत्रों एवं जंगल से लगे गांवों में बकरी एवं मवेशी चोरी की वारदाते सामने आती रही है। जिसमें यूपी के पशु तस्करों के द्वारा इस तरह से चोरी की जाती थी। बहरहाल पुलिस की जांच के बाद ही चोरी की घटना सामने आ पाएगी।