रीवा के हाईवे में धूं-धूं कर जलने लगा ट्रक, चालक-क्लीनर ने कूद कर बचाई जान
MP Rewa News: रीवा के कोष्टा के पास ट्रक में भड़की आग के बाद चालक-क्लीनर ने कूद कर बचाई जान.;
MP Rewa News: नेशनल हाईवें रीवा-बनारस मार्ग में सोमवार की दोपहर एक ट्रक में आग भड़क गई और देखते-ही-देखते आग ट्रक को पूरी तरह से अपनी जद में ले लिया। घटना रीवा शहर से लगे रायपुर-कर्चुलियान थाना के कोष्टा की है। बताया जा रहा है कि ट्रक मनगंवा से रीवा की ओर आ रहा था।
इ्रंजन से निकला धुंआ
बताया जा रहा है कि कोष्टा के पास ट्रक पहुंचा तो इंजन से धुंआ निकलता हुआ देखा गया। इसी बीच उसमें आग की लपटें निकलने लगी और अगले हिस्सें में आग फैल गई। माना जा रहा है कि इंजन गर्म होने के बाद जलने लगा और धुंआ के साथ ही उसमें आग लग गई।
चालक-क्लीनर ने कूद कर बचाई जान
ट्रक में लगी हुई आग के बीच चालक ने उसे सड़क के किनारे रोकने के साथ ही क्लीनर सहित कूद कर जान बचाई है। बताया जाता है कि समय रहते वे वाहन से कूदते तो आग की जद में फस सकते थें। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने हाईवें मार्ग में जल रहे ट्रक के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बनाई वहीं आग लगने की जानकारी लगते ही रीवा और रायपुर-कर्चुलियान की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुँच कर जल रहे ट्रक से आग को बुझा लिया। जिसके बाद वहां के लोगो ने राहत की सांस ली।
जांच में जुटी पुलिस
ट्रक में लगी आग के सबंध में पुलिस जांच कर रही है कि ट्रक कहा का है और उसमें आग लगने का क्या कारण है। पुलिस की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। बहरहाल जिस तरह से ट्रक में आग लगी हुई थी, उससे लोग सहमें रहे कि बड़ी घटना हो सकती है।