रीवा में सिरफिरे आशिक से तंग टीचर ने किया सुसाइड, घर में पहुच कर रहा था परेशान

Rewa MP News: रीवा के त्यौथर में एक महिला टीचर ने कर लिया सुसाइड;

Update: 2023-01-03 17:14 GMT

सांकेतिक तस्वीर 

Rewa MP News: रीवा जिले के त्यौथर में एक महिला टीचर्र के द्वारा सुसाइड किए जाने का मामला सामने आया है। उसने घर के अंदर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सूचना पर पहुची पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई की तब जाकर उन्होने पीएम करवाने के बाद शव ले गए।

सिरफिरे आशिक पर लगाया आरोप

दरअसल युवती की मौत हो जाने के बाद उसके परिजन एक स्वर में सिरफिरे आशिक पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए युवती की मौत का जिम्मेदार परेशान वाले युवक को ठहराया है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करके मामला दर्ज की है।

आते-जाते कर रहा था तंग

बताते है कि मृतिका 24 वर्षीय युवती त्यौथर के एक प्राइवेट स्कूल में टीचर्र थी। जहां स्कूल आने-जाने के दौरान आरोपी आशिक विक्रांत सिंह पुत्र धीरेन्द्र सिहं निवासी त्यौथर उसे परेशान कर रहा था। हद तो तब हो गई जब वह नव वर्ष की शाम युवती के घर पहुच गया। उस समय घर पर युवती और उसकी छोटी बहन मौजूद थी। जहां युवती आशिक को घर से चले जाने के लिए आरजू-मिन्नत करती रही, लेकिन वह नही माना और इसी बीच युवती ने कमरे में फांसी लगा कर मौत को गले लगा लिया।

Tags:    

Similar News