REWA में फिर फैली सनसनी, युवती से तीन युवकों ने किया गैंगरेप
REWA में फिर फैली सनसनी, युवती से तीन युवकों ने किया गैंगरेप REWA। अपने परिजनों के साथ एक किशोरी थाना पहुंचकर गैंग रेप का आरोप लगाकर सनसनी;
REWA में फिर फैली सनसनी, युवती से तीन युवकों ने किया गैंगरेप
REWA। अपने परिजनों के साथ एक किशोरी थाना पहुंचकर गैंगरेप का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी। जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल उठे और आनन-फानन में आरोपियों को घर से उठा लिया। साथ ही महिला अधिकारी के द्वारा किशोरी का बयान दर्ज कराया जा रहा है। जिसके बाद मेडिकल परीक्षण कराकर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
CM SHIVRAJ का इशारा, 3 MAY के बाद इन शहरो में जारी रहेगा LOCKDOWN
घटना गढ़ थाना अंतर्गत लालगांव चौकी क्षेत्र की बताई गई है। मिली जानकारी के अनुसार लालगांव चौकी अंतर्गत रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी ने चौकी पहुंचकर गोदरी गांव के तीन युवकों पर बहला-फुसलाकर ले जाने और सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। बताया गया है कि आरोपियों में एक युवक पहले से किशोरी के जान पहचान का था। जिसके द्वारा झांसा देकर बुलाया गया था। लालगांव चौकी में कोई महिला अधिकारी नहीं होने के चलते किशोरी को मनगवां थाना भेजा गया है। जहां महिला सब इंस्पेक्टर के द्वारा किशोरी से पूछताछ की गई है।
MP में शिवराज के बाद सबसे अधिक पॉवरफुल हुए नरोत्तम मिश्रा, जानिए कैसे !
बताया गया है कि आरोपियों के द्वारा दुष्कर्म करने के बाद किशोरी को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी और किसी से बताने से मना किया गया था। पीडि़ता किसी तरह अपने आप को बचाकर घर पहुंची और घटना की जानकारी परिजनों को दी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दिया है।