रीवा में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन की गई जान

MP Rewa News: रीवा में तीन अलग-अलग जगहों में बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई है।

Update: 2022-07-25 12:26 GMT

MP Rewa News: जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई। बैकुण्ठपुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग मामलों में जहां वृद्धा और अधेड़ की मौत हो गई वहीं सेमरिया थाना क्षेत्र में भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से वृद्धा की मौत हो गई है। मृतकों के शव का पीएम करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है।

बैकुण्ठपुर की घटना

बैकुण्ठपुर थाना अंतर्गत तिलखन निवासी सुखबरिया पत्नी रामेश्वर रावत 60 वर्ष सोमवार की सुबह अपने घर के आंगन में खड़ी हुई थी। इसी दरमियान तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली महिला पर जा गिरी। परिजन महिला को लेकर अस्पताल गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसी प्रकार क्षेत्र के बगढा गांव का रहवासी हरि प्रसाद तिवारी 58 वर्ष सोमवार की सुबह बकरियां चराने गया था। बारिश होने के कारण अधेड़ पेड़ के नीचे खड़ा हो गया। अचानक अधेड़ भी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। फलस्वरूप अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई।

वृद्धा ने भी तोड़ा दम

सेमरिया थाना के धरी गांव की निवासी सिया दुलारी द्विवेदी पत्नी रामाधार द्विवेदी 70 वर्ष बीती शाम आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई। परिजनों को जैसे ही घटना का पता चला वह वृद्धा को लेकर सेमरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे। यहां भर्ती रही वृद्धा की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Tags:    

Similar News