रीवा में 45 सौ की रिश्वत लेते एसआई, एएसआई सहित तीन धराए
MP Rewa News: पुलिसकर्मियों ने मछली चोरी के प्रकरण में फरियादी से रिश्वत की मांग की थी।
MP Rewa News: लोकायुक्त रीवा की टीम ने 45 सौ की रिश्वत लेते उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक सहित विभाग के ही एक अन्य को पकड़ा है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई लोकायुक्त में पदस्थ डीएसपी राजेश पाठक, डीएसपी प्रवीण सिंह परिहार, विजय पाण्डेय, प्रधान आरक्षक सुरेश साकेत, मुकेश मिश्रा, पवन पाण्डेय, धर्मेन्द्र, शैलेन्द्र, सुजीत सहित अन्य लोग शामिल रहे।
क्यों मांगी थी रिश्वत
लोकायुक्त पुलिस द्वारा बताया गया कि आरोपी पुलिसकर्मियों ने मछली चोरी के प्रकरण में फरियादी से रिश्वत की मांग की थी। इसी कड़ी में फरियादी चंदन लोनी पुत्र जंबे लोनी निवासी खलोद थाना इंदवार तहसील मानपुर उमरिया ने लोकायुक्त रीवा में संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत की। लोकायुक्त टीम द्वारा प्राप्त आवेदन के सत्यता की जांच की गई। जांच में पाया गया कि आरोपी पुलिसकर्मी, फरियादी से रिश्वत की मांग कर रहे हैं। इसी कड़ी शनिवार लोकायुक्त रीवा ने आरोपी पुलिसकर्मियों को पुरानी पुलिस चौकी अमरपुर में उस वक्त धर दबोंचा जब वह रिश्वत की रकम लेने के बाद उसे आपस में बांट रहे थे।
ये हैं आरोपी
लोकायुक्त रीवा ने रिश्वत लेने के मामले में जिन लोगों को आरोपी बनाया है उसमें उप निरीक्षक अमित पटेल, सहायक उप निरीक्षक सोहन लाल पुरानी पुलिस चौकी अमरपुर थाना इंदवार उमरिया के अलावा मो. सत्तार ग्राम पुरानी पुलिस चौकी अमरपुर शामिल है।