रीवा SBI Bank शाखा से चोर उड़ा ले गए कम्प्यूटर, लॉकर तोड़ने का भी किए प्रयास
शहर के विवि थाना अंतर्गत इंजीनियरिंग कॉलेज की एसबीआई शाखा में चोरी.
रीवा (Rewa News): शहर के विश्वविद्यायल थाना अंतर्गत इंजीनियरिंग कॉलेज की स्टेट बैंक शाखा का ताला तोड़कर घुसे चोरों ने कार्यालय का कम्प्यूटर चोरी करने में सफल हो गए है, जबकि लॉकर को वे नही तोड़ पाए। जिससे चोरो के हाथ में बैंक की जमापूंजी सुरक्षित बताई जा रही है। वही सूचना पर पहुची विवि थाना की पुलिस ने चोरी मामले की जांच करके अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
कैमरे में कैद हुई है हरकत
पुलिस ने जांच के दौरान बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया है। जिसमें चोरों की हरकत कैद हुई है। जिसके तहत तकरीबन रात दो बजे बैंके अंदर घुसे है। वे बैंक में रखे कम्प्यूटर सेट को समेटते हुए नजर आ रहे है। पुलिस की माने तो चोरो ने कार्यालय से तीन कम्प्यूटर चोरी करके ले गए है।
नकाब लगाकर घुसे थें चोर
बैंक में घुसे चोर दो की सख्या में रहे है। जिसमें से दोनो नकाब लगाए हुए है। पुलिस आरोपियों के हुलिया के आधार पर उनकी पहचान करने में जुटी हुई है। जिससे आरोपियों तक पुलिस पहुच सकें।
हो सकती थी बड़ी चोरी
दरअसल बैंक कार्यालय के मुख्य गेट का ताला तोड़ने में तो चोर सफल रहे, लेकिन वे लॉकर नही खोल पाए। चोर अगर लॉकर खोलने में सफल हो जाते तो बैंक की बड़ी रकम उनके हाथ लग जाती। ज्ञात हो कि इन दिनों शहर में लूट, चोरी सहित अन्य अपराधिक घटनांए लगातार सामने आ रही है। शहर में घूम रहे चोर-लुटेरों की गैंग की हरकत हर दिन सामने आ रही है, लेकिन ऐसे बदमाशों तक नही पहुच पा रही हैं।
24 घंटे पूर्व ही विवि थाना के अजगरहा में बाइक सवार बदमाशों ने चलती ऑटो से महिला का बैग खीचकर लाखों रूपये के गहने लूट ले गए थें तो वही उसी रात बैंक में चोरी की घटना से पुलिस महकमें में हड़कम्प है।