रीवा जिले में रिटायर्ड पुलिसकर्मी के मकान को चोरों ने बनाया निशाना, 10 लाख रुपए से अधिक के आभूषण व नकदी पार

Rewa News: एमपी के रीवा जिले में बेखौफ बदमाशों ने रिटायर्ड पुलिसकर्मी के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पुलिसकर्मी परिवार के साथ नागपुर गये थे, तभी सूने आवास में चोरी हो गई।;

Update: 2023-09-26 06:04 GMT

एमपी के रीवा जिले में बेखौफ बदमाशों ने रिटायर्ड पुलिसकर्मी के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पुलिसकर्मी परिवार के साथ नागपुर गये थे, तभी सूने आवास में चोरी हो गई। बदमाशों ने दस लाख से अधिक के आभूषण व नकदी को पार कर दिया है। घटना लौर थाना क्षेत्र के पलिया दुबान गांव की है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

नागपुर गया था परिवार

हासिल जानकारी के मुताबिक फरियादी छत्रपाल तिवारी पुत्र रामसलोने तिवारी 80 वर्ष निवासी पलिया दुबान पुलिस विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी हैं। वह पत्नी का इलाज कराने नागपुर गए थे। घर वापस लौटे तो चोरी हो चुकी थी। पीड़ित ने लौर थाना पहुंच कर एफआईआर में लिखाया है पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित के अनुसार बदमाशों ने हीरे की अंगूठी, बघउआ कंगन, पायल 5, मनचली लॉकेट 14, बच्चों के 2 चेन, 5 सोने की अगूठी, दो जोधा अगूठी, दो लंबे मंगलसूत्र, चौरासी 2 नग, छड़ा 4 और कुछ चांदी के सिक्के, पत्नी के जेवर, एलईडी टीवी और अन्य सामान पार कर दिया है।

मेन गेट में लगा था ताला

पीड़ित ने बताया कि 25 सितंबर को जब वह अपने घर पहुंचे तो मेन गेट सुरक्षित था। लेकिन जब भीतर गये तो वहां सारा सामान बिखरा पड़ा था। ऐसे में उनके होश उड़ गये। ऑलमारी व पेटियों को देखा तो उसमें रखे जेवरात गायब थे। बदमाश बड़े ही चालाकी से चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गये। पीड़ित ने बताया कि वह अपनी पत्नी का इलाज कराने 31 अगस्त को नागपुर गये थे। वहां अपनी बेटी के घर रुक गये थे। करीब 25 दिनों तक चले इलाज में जब पत्नी पूरी तरह से स्वस्थ्य हो गई तो वह 25 सितंबर को गांव पहुंचे। इस बीच बदमाशों ने घर में चोरी की घटना को अंजाम दे चुके थे।

Tags:    

Similar News