नदी-नाले का पानी पीने को मजबूर हुए REWA के इस गांव के लोग, पढ़िए
REWA: सरकार की नलजल योजना का लाभ रीवा के कई गांव को नहीं मिल पा रहा है कई गांव के हैंडपंप भी सूख गए है. हम बताते है रीवा के एक गांव जिसका नाम ओबरी है वह के गरीब लोग चिलचिलाती धूप में पसीना बहते हुए गन्दा पानी पीने में मजबूर हो जाते है. चिलचिलाती गर्मी में छोटे बच्चो के साथ कई माँ गांव से लगभग 400 मीटर दूर पटपट नदी से पानी भरने के लिए जाती है. गांव में लगभग हरदोली, बौसड़, कोल्हुआ, मलोखरी समेत दर्जनभर से अधिक गरीब बस्तियों में जल का संकट है. रीवा के प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए।