रीवा में एंबुलेंस से कलेक्ट्रेट पहुंची शिक्षिका: चोटिल शिक्षिका को अधिकारियों ने नहीं किया चुनावी ड्यूटी से मुक्त, हाथ में ड्रिप लगाकर एंबुलेंस से पहुंची
घर पर फिसलने से घायल हुई एक शिक्षिका को चुनावी ड्यूटी से अधिकारियों ने मुक्त नहीं किया तो वह एंबुलेंस से कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंच गई।;
रीवा। हादसे में घायल एक शिक्षिका को अधिकारियों ने चुनावी ड्यूटी से मुक्त नहीं किया तो वह एंबुलेंस से कलेक्ट्रेट पहुंच गई। शिक्षिका के हाथ में ड्रिप लगी थी। शारीरिक रूप से अशक्त दिख रही महिला की चुनाव प्रशिक्षण में ड्यूटी लगाई गई थी, जिसके चलते वह प्रयागराज से सीधे एंबुलेंस से पहले प्रशिक्षण स्थल मॉडल साइंस कॉलेज पहुंचीं। वहां पर किसी जिम्मेदार अधिकारी से मुलाकात नहीं होने से कलेक्टर कार्यालय पहुंच गईं।
जवा में पदस्थ सहायक शिक्षिका गणेश कुमारी वर्मा का कहना है कि बीते 22 अक्टूबर के दिन घर पर ही वह फिसलकर गिर गई थीं। जिसकी वजह से सिर, कमर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आई है। तब से उनका इलाज प्रयागराज में चल रहा है। निर्वाचन कार्यालय की ओर से विधानसभा चुनाव ड्यूटी से संबंधी सूचना पहुंची थी।
अधिकारियों ने कहा- ड्यूटी पर नहीं आएंगी तो निलंबित कर दी जाएंगी
शिक्षिका का कहना है कि हादसे के बाद अधिकारियों से फोन पर संपर्क किया तो उनका कहना था कि ड्यूटी पर नहीं आएंगी तो निलंबित कर दी जाएंगी। महिला ने कहा कि चिकित्सीय रिपोर्ट भी है और हालात भी देखकर अधिकारी बताएं कि वह ऐसी हालत में किस तरह से चुनाव ड्यूटी कर पाएंगी। करीब पांच घंटे से अधिक समय तक महिला इंतजार करती रहीं। बाद में कलेक्टर से भी अपनी पीड़ा बताई। इस संबंध में जिला पंचायत सीईओ सौरभ सोनवणे ने कहा कि महिला की अस्वस्थता संबंधी जानकारी सामने आई है। चिकित्सकों से कहा है कि उनका परीक्षण कर रिपोर्ट दें।
नईगढ़ी एवं गंगेव के जनपद सीईओ को नोटिस का निर्देश
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पाल ने विधानसभा निर्वाचन के लिए रीवा एवं मऊगंज जिले में बनाए गए मतदान केन्द्रों में व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिये कि सभी मतदान केन्द्रों में प्राथमिक सुविधाएं 10 नवम्बर तक दुरूस्त करा ली जाय।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान मतदान केन्द्रों में सुविधाएं न पाये जाने पर नईगढ़ी के जनपद सीईओ को नोटिस देने तथा गंगेव के जनपद सीईओ का वेतन आगामी आदेश तक रोके जाने के निर्देश दिये। उन्होंने नईगढ़ी जनपद क्षेत्र अन्तर्गत जिन मतदान केन्द्रों में शौचालय अभी तक नहीं बने हैं वहां के उपयंत्री को निलंबित करने के निर्देश भी दिये। समीक्षा बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी मतदान केन्द्रों में 10 नवम्बर तक विद्युत कनेक्शन हो जाए और केन्द्र में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करायें।