रीवा कलेक्टर का औचक निरीक्षण! कहीं कार्यालय बंद मिलें तो कहीं अधिकारी-कर्मचारी गायब रहें, मिली ऐसी सजा...
रीवा में कार्यालयों की प्रशासनिक व्यवस्था में सुधार को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने 8 कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया।
रीवा। कार्यालयों की प्रशासनिक व्यवस्था में सुधार को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने प्रात: 10.40 बजे आठ कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने Shilpi Plaza A-Block में स्थित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया तथा अनुपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध निर्देश दिए। निरीक्षण के समय जिला मापतौल कार्यालय बंद पाया गया। बंद दरवाजे के बाहर केवल महिला चौकीदार उपस्थित पाई गई।
68 अधिकारी कर्मचारी अनुपस्थित मिलें
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 14, प्रभारी रमसा कार्यालय में 8, संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा में 3, सहायक संचालक मछली पालन कार्यालय में 8, संयुक्त पंजीयक सहकारिता कार्यालय में 7, उप पंजीयक सहकारिता कार्यालय में 9 तथा उप पंजीयक ऑडिट कार्यालय में 7 अधिकारी एवं कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए।
मापतौल कार्यालय के 12 अधिकारी और कर्मचारी अनुपस्थित मिले। निरीक्षण के दौरान कई कार्यालयों में बैठक व्यवस्था अव्यवस्थित पाई गई। कार्यालय कक्षों में साफ-सफाई न होने पर कलेक्टर ने कार्यालय प्रमुखों को कड़ी फटकार लगाई। कलेक्टर ने सभी आठ कार्यालयों के कार्यालय प्रमुखों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी निर्धारित समय पर कार्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर विभागीय कार्य संपादित करें। जनहित के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। अधिकारियों तथा कर्मचारियों की अनुशासनहीनता सहन नहीं की जाएगी।