महात्मा गांधी के स्वदेशी अवधारण पर छात्रों ने लिखी अपनी बात, मनाया जा रहा आजादी का अमृत महोत्सव: REWA NEWS

रीवा। ठाकुर रणमत सिह कालेज में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने महात्मा गांधी के स्वदेशी अवधारण पर अपनी बात लिखी।

Update: 2021-03-18 19:04 GMT

रीवा। ठाकुर रणमत सिह कालेज में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने महात्मा गांधी के स्वदेशी अवधारण पर अपनी बात लिखी।

मनाया जा रहा आजादी का महोत्सव

स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर कालेज में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। उसी के तहत प्राचार्य डॉ. अर्पिता अवस्थी के निर्देशन में स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन द्वारा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

दांडी मार्च और महात्मा गांधी

दांडी मार्च और महात्मा गांधी पर आयोजित प्रतियोगिता में लगभग 200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। महात्मा गांधी के स्वदेशी अवधारण पर छात्रों ने निबंध लिखा है। बताया गया है कि प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों का चयन जिला स्तर के लिए किया जायेगा। 

इस दौरान कालेज के डॉ. संजयशंकर मिश्रा, डॉ.मधुलिका श्रीवास्तव, डॉ. आरपी चतुर्वेदी, डॉ. अखिलेश शुक्ला, डॉ. नागेश त्रिपाठी, डॉ. आरके धुर्वे, डॉ. महेश शुक्ला, डॉ. भूपेन्द्र सिंह, डॉ. अमित शुक्ला एवं वाणिज्य, विज्ञान तथा कला के शिक्षको ने प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया।

Tags:    

Similar News