रीवा के गोड़हर क्रिस्टल ड्यू टाउनशिप पहुंचे कथा वाचक राजन महाराज, नवदुर्गा आरती में हुए शामिल, भक्ति में डूबे भक्तगण
रीवा शहर के गोड़हर स्थित क्रिस्टल ड्यू टाउनशिप में कथा वाचक राजन महाराज का आगमन हुआ।;
रीवा (Rewa News): रीवा शहर के गोड़हर स्थित क्रिस्टल ड्यू टाउनशिप में कथा वाचक राजन महाराज का आगमन हुआ। बताया गया कि राजन महराज बुधवार की रात 9 बजे टाउनशिप के अंदर विराजमान मां दुर्गा की पूजा में शामिल हुए। वे चतुर्थी के मौके पर शाम की संध्या आरती की। इसके बाद स्थानीय भक्तों से संवाद किया। राजन महाराज ने कहा कि नवरात्र में मां दुर्गा की पूजा खाली नहीं जाती है।
इनकी अर्चना से बिगड़ों का काम बनता है। मां कब प्रसन्न हो जाए कोई नहीं जानता है। ऐसे में हमे रोजाना पूजा-अर्चना करना चाहिए। कथा वाचक राजन महाराज ने भक्तजनो से संवाद करते हुए कहा की हमें कभी भी घमंड नहीं करना चाहिए. घमंड करने वालो का सबकुछ नष्ट होना तय है. क्रिस्टल ड्यू बंगलो में ठहरे हुए राजन महाराज कृष्णराज कपूर आडिटोरियम में भी कथा वाचक कर रहे है.
ये रहे मौजूद
इस मौके पर RR स्काई होम्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर नागेन्द्र पाण्डेय और नरेंद्र पाण्डेय, पूर्व डाइट प्रिंसिपल श्यामनारायण शर्मा, सुरेश दुबे, उत्तम भट्टाचार्य, सौरभ द्विवेदी, शंकर सिंह, प्रवीण चंद्र, सत्य प्रकाश दुबे, आशुतोष गौतम, सत्यम शर्मा, शुभम द्विवेदी, एपी शुक्ला, दुर्गेश मौर्या, अभय राज सिन्हा, राजीव गुप्ता, सुनील कुमार, एसके त्रिपाठी, मुरारी सिंह, सुयश दुबे, सुचिता त्रिपाठी, सुमन द्विवेदी, सुधा सिंह, निशा सिंह, नीलम द्विवेदी, दिव्या द्विवेदी, संगीता ताम्रकार, कनक ताम्रकार, सोनाक्षी सोनी, अपूर्वा दुबे, रंजना सिंह, आभा सिंह, विभा पांडेय, ज्योति पाठक, सरिता सोनी, मानसी अग्निहोत्री सहित सैकड़ों की संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।