Rewa के UBI समान शाखा में समाजसेवियों ने सेनिटाइज़ रुम स्थापित किया
Rewa के UBI समान शाखा में समाजसेवियों ने सेनिटाइज़ रुम स्थापित किया है. युवा समाज सेवी अम्लेश पटेल एवं पोलिहाऊस कम्पनी के संचालक अभिलाष;
रीवा. Rewa के UBI समान शाखा में समाजसेवियों ने सेनिटाइज़ रुम स्थापित किया है. युवा समाज सेवी अम्लेश पटेल एवं पोलिहाऊस कम्पनी के संचालक अभिलाष सिंगौर द्वारा Rewa के UBI समान शाखा मे शाखा प्रमुख बीरेन्द्र प्रसाद के मार्गदर्शन मे सेनीटाईज रुम बनाकर भेंट किया गया.
पढ़ें : CORONA : MP में रेड जोन में 12 जिले, ऑरेंज में सतना तो ग्रीन में रीवा सहित ये जिले
विश्व भर में बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण से सामान्य जन एवं बैंक कर्मचारियों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से समाजसेवा का यह उल्लेखनीय कार्य किया गया है. अग्रणी जिला प्रबंधक रश्मेंद्र सक्सेना ने भी सेनिटाइज़ रुम का अवलोकन किया और जिले के समस्त बैंकों से हटकर सबसे पहले अपनी शाखा मे सेनिटाइज़ रुम की स्थापना करवाने के लिये शाखा प्रबंधक बीरेन्द्र प्रसाद को बधाई देते हुए युवाओं को समाजसेवा के कार्य के लिये प्रोत्साहित किया.