रीवा के जंगल में मिला कंकाल, पुलिस को यह है आशंका, पीएम रिपोर्ट का इंतजार

Rewa News: एमपी रीवा जिले के सेमरिया थाना अंतर्गत रगौली गांव के समीप बोदवा जंगल में एक कंकाल ग्रामीणों ने देखा। जिसके बाद सनसनी फैल गई। लोगों ने इसकी सूचना सेमरिया पुलिस को दी।

Update: 2023-05-05 10:04 GMT

एमपी रीवा जिले के सेमरिया थाना अंतर्गत रगौली गांव के समीप बोदवा जंगल में एक कंकाल ग्रामीणों ने देखा। जिसके बाद सनसनी फैल गई। लोगों ने इसकी सूचना सेमरिया पुलिस को दी। पुलिस को आशंका है कि यह शव वृद्धा का हो सकता है। पुलिस ने कंकाल को बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। पुलिस अब पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

वृद्धा की दर्ज कराई गई थी गुमशुदगी

पुलिस के मुताबिक रगौली निवासी आदित्य सिंह द्वारा थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई गई थी। 16 अप्रैल को दिए गए आवेदन में उसने कहा था कि उनकी दादी रामकली सिंह उम्र 70 वर्ष लापता हैं। उनकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है। ऐसे में किसी अनहोनी की आशंका है। गुमशुदगी दर्ज करने के बाद पुलिस सर्चिंग में जुट गई थी। इसी दौरान 4 मई को ग्रामीणों ने बोदवा जंगल में कंकाल देखा। जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस का कहना है कि यह कंकाल वृद्धा का हो सकता है किंतु अभी यह स्पष्ट नहीं है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

शव जानवरों के खाने की आशंका

पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। जिसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की मानें तो 20 दिन पूर्व थाने में एक गुमशुदगी दर्ज करवाई गई थी। ऐसे में बुजुर्ग महिला का कंकाल मानकर पुलिस चल रही है। वृद्धा की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी ऐसे में उसका शव जानवरों की खाने की आशंका जताई गई है। फिलहाल इस संबंध में अभी कुछ स्पष्ट नहीं हो सका है।

इनका कहना है

इस संबंध में सेमरिया थाना प्रभारी अभिषेक खरे के मुताबिक जंगल में कंकाल पाया गया है। पुलिस द्वारा हत्या व हादसा दोनों एंगल से मामले की जांच की जा रही है। मानव शरीर की खोपड़ी व कंकाल के टुकड़े जंगल में बिखरे हुए पाए गए हैं। वृद्धा के परिजनों के बयान भी लिए गए हैं। घटनास्थल पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। पुलिस को अब पीएम रिपोर्ट का इंतजार है।

Tags:    

Similar News