अल्पकालीन फसल ऋण की अदायगी 31 अगस्त तक होगी | रीवा सरकारी समाचार
रीवा. खाद्य एवं सहकारिता तथा नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने बताया कि राज्य शासन द्वारा लिये गये निर्णय के
रीवा. खाद्य एवं सहकारिता तथा नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने बताया कि राज्य शासन द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार किसानों को वितरित अल्पकालीन फसल ऋण की देय तिथि में पुन: वृद्धि की गई है. उन्होंने बताया कि प्राथमिक कृषि सहकारी साख समितियों द्वारा खरीफ 2019 एवं रबी 2019-20 सीजन में वितरित ऋण की देय तिथि 31 मई से बढ़ाकर अब 31 अगस्त कर दी गई है.
रीवा पहुंचा मानसून, हुई सीजन की पहली बारिश, गर्मी से मिली राहत
मंत्री श्री राजपूत ने बताया कि कोरोना संक्रमण से उत्पन्न विषम परिस्थितियों के कारण भारत सरकार/नाबार्ड द्वारा इस संबंध में जारी निर्देश के अंतर्गत राज्य शासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है. इसी प्रकार रबी 2019-20 सीजन की अंतिम देयक तिथि को भी 15 जून 2020 से बढ़ाकर 31 अगस्त 2020 कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि किसान हितैषी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप राज्य शासन की किसानों के लिए शून्य प्रतिशत ब्याज दर योजना का लाभ प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में सभी किसानों को मिल सकेगा.
विंध्य की बेटी अन्नपूर्णा की अदा का कायल हुआ बॉलीवुड, जानिए कैसा रहा मायानगरी तक का सफर
ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:
Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, Instagram