रीवा में सुरक्षा कर्मियों को आज से मिलेगा मतदान का अवसर, बनाए गए हैं विधानसभावार सुविधा केन्द्र
रीवा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा कर्मियों को 14 नवम्बर से 15 नवम्बर तक मतदान की सुविधा दी जा रही है।;
रीवा। विधानसभा आम चुनाव 2023 में मतदान दलों के साथ-साथ मतदान केन्द्र में सुरक्षा कर्मी भी तैनात रहेंगे। इसमें केन्द्रीय पुलिस बल, अद्र्धसैनिक बल, जिला पुलिस, होमगार्ड तथा निर्वाचन कार्य के लिए घोषित विभिन्न विभागों के विशेष पुलिस अधिकारी शामिल हैं। इन सभी को डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान की सुविधा दी जा रही है।
इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि सुरक्षा कर्मियों को 14 नवम्बर से 15 नवम्बर तक मतदान की सुविधा दी जा रही है। सभी रिटर्निंग आफीसर कार्यालय में इसके लिए सुविधा केन्द्र बनाए गए हैं।
विधानसभा क्षेत्र त्योंथर में जनपद पंचायत कार्यालय के कक्ष क्रमांक तीन तथा विधानसभा क्षेत्र गुढ़ में तहसील कार्यालय के कक्ष क्रमांक एक में सुविधा केन्द्र बनाया गया है। विधानसभा क्षेत्र रीवा में पुराने कलेक्ट्रेट भवन के कक्ष क्रमांक 12 में सुविधा केन्द्र बनाया गया है।
इसी तरह प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षा कर्मियों को मतदान की सुविधा देने के लिए सुविधा केन्द्र बनाए गए हैं। पुलिस अधीक्षक रीवा, पुलिस अधीक्षक मऊगंज तथा सभी रिटर्निंग आफीसर चुनाव ड्यूटी में जाने से पूर्व सुरक्षा कर्मियों का मतदान कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने सभी सुरक्षा कर्मियों से मताधिकार के उपयोग की अपील की है।