रूस-यूक्रेन जंग, धमाकों के बीच ब्लैक सी में फंसी रीवा की नुशरत

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) की नुशरत रूस-यूक्रेन जंग के बीच ब्लैक सी में फंसी।;

Update: 2022-02-28 08:32 GMT

Nushrat Jahan Rewa News: रूस-यूक्रेन का असर पूरे विश्व में देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में रीवा के ऐसे युवक और युवतियां जो यूक्रेन में पढ़ाई करने के लिए गए थे वह भी वहां फंस गए है। इसी कड़ी में रीवा निवासी नुशरत भी यूक्रेन बार्डर से 250 किलोमीट दूर धमाकों के बीच ब्लैक सी में फंसी हुई है। स्थिति यह है कि यहां युद्ध का असर तो है ही साथ ही यहां ठंड भी काफी ज्यादा है। विपरीत परिस्थितियों में रीवा की नुशरत यूक्रेन में किस तरह से रह रही होगी इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।

परिजनों को बताई आपबीती

यूक्रेन में फंसी नुशरत ने बीती रात अपने परिजनों से फोन पर बात की थी। बातचीत के दौरान नुशरत ने अपने परिजनों को यूक्रेन और खुद के हालात के बारे में बताया। नुशरत के परिजनों की माने तो वह बहुत ही बुरी स्थिति में है। नुशरत जहां फंसी हुई है वहां ठंड बहुत ज्यादा है। टेम्प्रेचर माइनस में है। कब क्या हो जाएगा कुछ कहा नहीं जा सकता। बंकर में एक साथ कई भारतीय दल संरक्षण ले रखा है। किसी के पास खाने पीने तक का सामान नहीं बचा है। चारों तरफ सायरन की आवाज आ रही है। आदेश है कि जब सायरन की आवाज बंद हो तभी बाहर निकलें। छात्रां के दल ने सरकार से मदद मांगी है।

अभाव की जी जिंदगी, लेकिन बेटी को कराया एमबीबीएस

शहर के छोटी दरगाह के समीप रहने वाली नुशरत के पिता सील मुहर की दुकान संचालित करते हैं। नुशरत के पिता शकील और मां शकीला ने बताया कि वह अपनी इकलौती बेटी का हर सपना पूरा करना चाहते हैं। यही कारण है कि उन्होने अभाव की जिंदगी भले ही जी हो लेकिन अपनी बेटी के डाक्टर बनने के सपने को पूरा करने का उन्होने हर संभव प्रयास किया। यही कारण है कि उन्होने अपनी बेटी को यूक्रेन पढ़ाई के लिए भेजा। नुशरत की पढ़ाई भी अंतिम चरण में थी। इस साल नुशरत की पढ़ाई का अंतिम वर्ष है। लेकिन युद्ध के कारण सब कुछ बदल गया। बताया गया है कि नुशरत की मां सिलाई कढ़ाई करके अपनी बेटी को एमबीबीएस की पढ़ाई को पूरा करने में अपने पति का पूरा सहयोग करती है।

तीन मामले आए सामने

बताया गया है कि रीवा निवासी प्रज्वल तिवारी और साक्षी सिंह का भी यूक्रेन में फंसे होने का मामला सामने आया था। जिसमें से प्रज्वल जहां गत दिवस सकुशल तरीके से रीवा आ गया वहीं साक्षी के बारे में बताया गया है कि वह सुरक्षित रोमानिया बार्डर पहुंच गई है। नुशरत के मामले में भी उम्मीद जताई जा रही है कि वह सकुशल तरीके से अपने देश पहुंच जाएगी।

Tags:    

Similar News