रीवा की निर्दयी महिला टीचर: कक्षा 3 के छात्र को जड़ा थप्पड़, पैंट में छूटी मासूम की पेशाब, मामला पहुंचा थाने
Rewa News: रीवा के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में संचालित आनंद मार्ग स्कूल में तीसरी कक्षा के छात्र के साथ टीचर ने की मारपीट.;
रीवा (Rewa News): शहर में संचालित एक निजी स्कूल के महिला टीचर द्वारा छात्र के साथ मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। छात्र की मां उसे सिटी कोतवाली थाना लेकर पहुची और स्कूल टीचर एवं स्कूल प्रबंधन के खिलाफ शिकायत की है।
तीसरी कक्षा का है छात्र
शहर के उपरहटी मुहल्ले में संचालित आनंदमार्ग प्राईवेट स्कूल (Anandmarg Private School) में कक्षा 3 में पढ़ने वाले छात्र की मां का आरोप है कि उसके बेटे के साथ कक्षा की महिला टीचर्र ने मारपीट करके बेदम कर दिया। उसने बताया कि शरीर में मारपीट के मौजूद निशान को वह घर में देखने के बाद उसे लेकर स्कूल शिकायत करने लेकर पहुची तो स्कूल के लोगो ने उल्टा उस पर बरस पड़े।
बाल पकड़ की थी पिटाई
छात्र की मां ने बताया कि स्कूल में उसके बच्चे का बाल पकड़ कर ऐसी बेदम पिटाई की गई थी, पैंट में ही उसकी शुशु छूट गई थी। उसके चेहरे और पीठ में मारपीट के निशान साफ नजर आ रहे थें। बच्चे के पैरेंटस के आवेदन पर पुलिस मारपीट मामले की जांच कर रही है। बहरहाल छात्र की मां के द्वारा लगाए गए आरोप कितने सही है यह तो पुलिस की जांच के बाद ही सामने आएगा।
छुट्टी से लौटा था बच्चा
बच्चे की मां ने बताया कि वह जरूरी कार्य से बच्चे को लेकर बाहर गई हुई थी। रीवा (Rewa) लौटने के बाद उसका बच्चा स्कूल जाना शुरू किया था। जंहा टीचर्र ने उसके साथ बेरहमी पूवर्क मारपीट की है। उनका कहना था कि छोटे से बच्चे को समझाने की बजाए इस तरह से मारपीट किया जाना गलत है।