पैसे मांग रहा था REWA का DOCTOR, परिजनों ने की रिकॉर्डिंग, मचा बवाल
REWA: DOCTOR भगवान् का रूप होते है जिन्हे जान बचाने का देवता कहा जाता है लेकिन कुछ डॉक्टर ऐसे भी है जिनके कृत्य के कारण ईमानदार डॉक्टरों पर भी सवाल उठने लगता है
मिली जानकारी के अनुसार घटना रीवा के सामुदायिक स्वास्ख्य केंद्र की। बताते हैं कि गोविंदगढ़ थाने के मढ़वा गांव निवासी 17 वर्षीय किशोरी ने अपने कमरे में फांसी लगा कर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अब गोविंदगढ स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक ने पोस्टमार्टम तो किया।
परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक उनसे रुपये की मांग की थी। कहा था कि पैसे न मिले तो वह पोस्टमार्टम नहीं करेगा। या करेगा भी तो गलत रिपोर्ट बना कर परिवार के लोगों को फंसा देगा। परिजनों का कहना है कि उनके पास इसकी रिकार्डिंग भी है।
अब परिजन शव के साथ गोविंदगढ़ थाने पहुंचे और वहीं सड़क पर शव रख कर धरना देने लगे। उनकी मांग थी कि शव का दोबारा पोस्टमार्टम कराया जाए। पुलिस ने परिजनों को समझा कर किसी तरह शांत किया। फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल भिजवा दिया।
मामले की जांच की जाएगी और परिजन पोस्मार्टम से संतुस्ट नहीं थे इसलिए दोबारा पोस्मार्टम संजय गाँधी अस्पताल में होगा अनिमेश द्विवेदी, थाना प्रभारी गोविंदगढ़[signoff]