रीवा जोन के निरीक्षकों में फेरबदल, मिले 2 नए टीआई, ओंकार तिवारी भेजे गए सतना
रीवा जोन के निरीक्षकों में हुआ फेरबदल.;
रीवा। जोन अंतर्गत पुलिसिंग व्यावस्था को बेहतर बनाने के लिए महानिरीक्षक रीवा जोन एडीजी केपी वेंकटेश्वर राव द्वारा निरिक्षकों के पदस्थापना को लेकर प्रस्ताव तैयार किया गया था। जिस पर पीएचक्यू ने नई पदस्थापना कर दी है।
ओंकर की सतना में हुई पदस्थापना
एडीजी केपी वेंकटेश्वर राव ने निरीक्षक ओंकार प्रसाद तिवारी रीवा का सेवानिवृत्ति अवधि में एक वर्ष से कम होने पर स्थानांतरण प्रस्ताव अनुमोदन के लिए पीएचक्यू भेजा गया था। ऐसे में पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर गृह जिला सतना में पदस्थापना की अनुमति दे दी गई है।
सीधी और सिंगरौली से लाए गए निरीक्षक
रीवा में निरिक्षकों को कमी को पूरा करने के लिए जोन अंतर्गत सीधी जिले से निरीक्षक हितेन्द्रनाथ शर्मा को रीवा जिला पुलिस बल और सिंगरौली महिला प्रकोष्ठ से कार्यवाहक निरीक्षक गोकुलानंद पाण्डेय को रीवा पदस्थ कर दिया गया है।