REWA : पत्थर से कुचलकर युवक की हत्या, शिनाख्त नहीं

रीवा। जिले के सोहागाी थाना अंतर्गत एक युवक की लाश मिली है। इस संबंध में जानकारी मिलते ही सोहागी पुलिस मौके पर पहुंच गई। साथ ही एफएसएल टीम भी पहुंची जहां पता चला है कि युवक की हत्या पत्थर से कुचल कर की गई है। साथ ही युवक के शव को पत्थरों के नीचे दबा दिया गया था।;

Update: 2021-06-21 12:55 GMT

रीवा। जिले के सोहागाी थाना अंतर्गत एक युवक की लाश मिली है। इस संबंध में जानकारी मिलते ही सोहागी पुलिस मौके पर पहुंच गई। साथ ही एफएसएल टीम भी पहुंची जहां पता चला है कि युवक की हत्या पत्थर से कुचल कर की गई है। साथ ही युवक के शव को पत्थरों के नीचे दबा दिया गया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोहागी थाना के पहाड़ से लगे ग्राम झिरिया में स्थित अड़गड़नाथ भगवान मंदिर के रास्ते में युवक की लाश कुछ लोगों ने देखी। जिसकी सूचना सोहागी थाना पुलिस को दी गई। युवक की उम्र लगभग 25 वर्ष बताई गई है। लेकिन अभी मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

सोहागी पुलिस द्वारा जिले भर के पुलिस थाना को जानकारी भेजकर मृतक के शिनाख्तगी का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने शव को त्योथर के सिविल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। घटना को लेकर आशंका जताई जा रही है कि अपराधियों ने युवक की हत्या कर फेंक दिया गया है। बताया गया है कि मृतक के चेहरा एवं शरीर को पत्थर से कुचलकर क्षत-विक्षत कर दिया गया है।

मृतक के हाथ में प्रवीण नाम का टैटू लगा बताया गया है। थाना प्रभारी पवन शुक्ला द्वारा लोगों से मृतक युवक के पहचान करने को कहा गया है, साथ जिले के थानों को भी पतासाजी के लिये सूचना दी गई है।

Similar News