REWA : सड़क हादसे में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत

रीवा। बीते दिवस सगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बक्क्षेरा मोड़ के पास रवि यादव 38 वर्ष पिता गंगा प्रसाद निवासी गहनौआ थाना सिरमौर अपनी बाइक से रीवा की ओर से घर लौट रहा जहां शाम 4 बजे सगरा के बक्क्षेरा मोड क्रेसर के पास पहुंचा तो एक तेज रफ़्तार अज्ञात हाइवा वाहन जो युवक को ठोकर मारते हुए मौके से फरार हो गया।;

Update: 2021-06-14 10:26 GMT

रीवा। बीते दिवस सगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बक्क्षेरा मोड़ के पास रवि यादव 38 वर्ष पिता गंगा प्रसाद निवासी गहनौआ थाना सिरमौर अपनी बाइक से रीवा की ओर से घर लौट रहा जहां शाम 4 बजे सगरा के बक्क्षेरा मोड क्रेसर के पास पहुंचा तो एक तेज रफ़्तार अज्ञात हाइवा वाहन जो युवक को ठोकर मारते हुए मौके से फरार हो गया।

घटना मे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे उपचार हेतू संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की मौत के बाद उसके घर में मानो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हो, वही घटना की रिपोर्ट सगरा थाना मे दर्ज कराई गई है, लेकिन अभी तक दुर्घटना कारित वाहन का पता नहीं चल सका है।

यह घटना सगरा थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर हुई है लेकिन थाना पुलिस वाहन को नहीं पकड़ सकी और वह फरार हो गया। सिरमौर क्षेत्र के कांग्रेस नेता चक्रपाणि त्रिपाठी ने घटना पर दुख जताते हुए पुलिस प्रशासन से मांग की है कि दुर्घटना कारित करने वाले वाहन को तत्काल पकड़ा जाय और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा प्रदान कर राहत पहुंचाई जाय।

Similar News