रीवा: कार की टक्कर से टायर की दुकान चलाने वाले युवक की मौके पर मौत
Rewa Car Accident News: टायर पंचर सुधार की दुकान चलाने वाले बिहार के युवक को शुक्रवार रात एक अनियंत्रित कार ने कुचल दिया।;
Rewa Car Accident News: टायर पंचर सुधार की दुकान चलाने वाले बिहार के युवक को शुक्रवार रात एक अनियंत्रित कार ने कुचल दिया। घटना गुढ़ थाना क्षेत्र के मोहनिया टनल के पहले रात करीब 8 बजे की है। गुढ़ पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बदवार स्टैंड के आगे व मोहनिया टनल के पहले कार की टक्कर से टायर की दुकान चलाने वाले युवक की मौके पर मौत हो गई।
मृतक युवक बिहार से आकर टायर पंचर की दुकान चला रहा था। सीधी की ओर से आ रही अनियंत्रित कार की टक्कर से शोहराब आलम पिता मोहम्मद शमशाद आलूम उम्र 29 वर्ष निवासी रसूलपुर हबीब थाना देसरी वैशाली जिला बिहार की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद गुड़ थाना प्रभारी शैल यादव सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक को संजय गांधी अस्पताल भिजवाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। जानकारी दी गई कि युवक फोन में बात करते हुए सड़क पर खड़ा था तभी सीधी की ओर से आ रही कार क्रमांक एमपी 04 सीटी 2146 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक कार चलाते हुए ठोकर मार दी।