रीवा : जब कोविड वार्ड में कोरोना मरीज के बीच अचानक पहुंचे रीवा कलेक्टर, तो मरीजों की...
रीवा। विंध्य में शायद ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है कि जब कोई प्रशासनिक अधिकारी मरीजों के पास जाकर उनके सुख दुख और उनकी परेशानियों को साझा कर रहा है। खासतौर पर ऐसे वक्त पर जब घातक कोरोना ने पूरे जिले को अपनी चपेट में ले लिया है। इसका नाम सुनते ही हर किसी की रूह कांप उठती है।
ऐसे समय में सोमवार को संजय गाधी अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों से मिलने संभागायुक्त राजेश जैन और कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी पहुंचे। दोनों प्रशासनिक अधिकारियों ने मरीजों से उनका हाल जाना तथा मिलने वाली उपचार सुविधाएं, भोजन एवं साफ-सफाई का जायजा लिया।
अपने बीच दोनों अधिकारियों को पाकर खुशी से मरीजों की आंर्खें भर आईं। अधिकारियों ने अस्पताल के कोविड आइसोलेशन वार्ड, कोविड सस्पेटेड वार्ड, कोविड पॉजिटिव वार्ड एवं कोविड सीरियस वार्ड का निरीक्षण किया और यहां भर्ती सभी मरीजों से बातचीत कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।
इस दौरान उन्होंने उपचार के लिए उपलध दवाइयों की गुणवत्ता और मरीजों को दिये जा रहे भोजन की गुणवत्ता और पौष्टिकता के बारे में भी जानने का प्रयास किया। अस्पताल प्रबंधन द्वारा उपलध व्यवस्थाओं पर उनके द्वारा प्रसन्नता भी व्यक्त की गई। दोनों अधिकारियों द्वारा कोविड वार्ड का निरीक्षण करने के दौरान उनके साथ मेडिकल कालेज के डीन डॅा एपीएस गहरवार, मुय समन्वयक कोविड एवं कार्यवाहक अधीक्षक डॉ नरेश बजाज, मुय समन्वयक कोविड एवं विभागाध्यक्ष मेडिसिन डॉ मनोज इंदुलकर, सीएमओ डॉ अतुल सिंह मौजूद रहे।