रीवा: आचार संहिता का उल्लंघन, पुलिस को देख बंद होने लगे शटर
Rewa News: सिविल लाइंस अंतर्गत पुराने बस स्टैण्ड में हमेशा ही असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बना रहता है।;
Rewa News: शहर की सिविल लाइंस पुलिस ने बीती रात आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले दुकान संचालकों के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। गौरतलब है कि जिले में आचार संहिता लागू है। आचार संहिता लागू होने के साथ ही रात 11 बजे तक ही दुकान खोली जा सकती है। लेकिन अधिकतर दुकान संचालक आचार संहिता का उल्लंघन कर अपनी दुकान देर रात तक खोले रहते हैं। इसी कड़ी में बीते दिवस सिविल लाइंस पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पुराने बस स्टैण्ड में देर रात तक दुकान खोलने वाले दुकान संचालकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। पुलिस की इस कार्रवाई को देखते ही अधिकतर दुकान संचालक पुलिस को देख कर दुकान का शटर बंद करने लगे। इस दौरान पुलिस ने 20 लोगों के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए समझाइस के बाद छोड़ दिया।
असमाजिक तत्वों का जमावड़ा
शहर के सिविल लाइंस अंतर्गत पुराने बस स्टैण्ड में हमेशा ही असामजिक तत्वों का जमावड़ा बना रहता है। रात के समय यहां नशेड़ियों की संख्या सबसे अधिक देखने को मिलती है। इसके अलावा यहां आए दिन विवाद भी होता रहता है। बीते माह बस स्टैण्ड से कुछ दूरी पर ही एक युवक लहूलुहान अवस्था में पाया गया था।