REWA: सड़क पर उतरे ग्रामीण, सूअरों से हैं परेशान, प्रशासन ने दी समझाइस
MP Rewa News: रीवा के सिरमौर मार्ग में सेमरा गांव के ग्रामीणों ने लगाया जाम।;
MP Rewa News: सुअरों से परेशान ग्रामीण शुक्रवार को सड़क पर उतर आए और सुअरों एवं सुअर पालकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए रीवा सिरमौर मार्ग पर चक्काजाम किया। विरोध प्रदर्शन का यह मामला रीवा जिले के बैंकुठपुर थाना अंतर्गत सेमरा गांव का है। यहाँ के ग्रामीणों का कहना है कि सुअरों ने उनके जन जीवन को तहस-नहस कर दी है।
यह था मामला
जानकारी के तहत सेमरा गांव में सुअरों का झुंड गांव विचरण करती है। ग्रामीणों का कहना है कि सुअर उनके खेतों में फसलों को तो खराब कर ही रही है उनके घरों में घुसकर उनके जीवन को खराब कर रही है। ग्रामीणों का कहना है कि वे सुअर पालकों एवं प्रशासन से पूर्व में भी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई प्रभाव नहीं पड़ा जिसके चलते वे सड़क पर बैठने के लिए मजबूर हुए हैं।
मौके पर पहुंचा प्रशासन
सड़क मार्ग में ग्रामीणों के बैठने की जानकारी लगते ही बैकुन्ठपुर थाना प्रभारी श्री मिश्रा सहित प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइस दी है। उन्होने सुअर पालकों को निर्देशित किए है कि वे अपने सुअरों को बाड़े में रखे अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। जिसके बाद ग्रामीणों ने अपना आंदोलन वापस लिए।
ज्ञात हो कि इन दिनों रीवा जिले में सुअर में अमेरिकन फीवर के लक्षण पाए गए है। जिसके चलते लोगों में दहशत व्याप्त हैं। प्रशासन ऐसे सुअरों को मारने के साथ ही सुअर पालकों को लगातार निर्देश दे रहा है कि वे अपने सुअर को न छोड़े, बावजूद इसके सुअर पालक बेपरवाह बने हुए है और इसका खामियाजा आम आदमी भुगत रहा है।