रीवा में बाइक चोरी कर कुआं में छिपा देते थे, तीन आरोपी गिरफ्तार

MP News: एमपी के रीवा में पुलिस ने तीन ऐसे बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है जो पुलिस को चकमा देते आ रहे थे। इनके द्वारा बाइक चोरी कर सूखे कुंए में छिपा दी जाती थी जिससे इसकी भनक किसी को न लग सके।;

Update: 2023-03-24 07:26 GMT

एमपी के रीवा में पुलिस ने तीन ऐसे बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है जो पुलिस को चकमा देते आ रहे थे। इनके द्वारा बाइक चोरी कर सूखे कुंए में छिपा दी जाती थी जिससे इसकी भनक किसी को न लग सके। फरियादी द्वारा प्रकरण दर्ज कराने के बाद जब पुलिस ने विवेचना प्रारंभ करते हुए संदेहियों से पूछताछ की तब मामले का खुलासा हुआ।

क्या है मामला

रीवा के समान थाना की उपनिरीक्षक रानू वर्मा के मुताबिक गत 6 मार्च को विजय कुमार रजक पुत्र लखनलाल रजक 34 वर्ष निवासी ग्राम पोस्ट हिलौधा थाना नागौद जिला सतना हाल मुकाम पुलिस लाइन रीवा ने थाने में इस आशय की शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी बाइक चोरी चली गई है जिसका नंबर एम 19 एमएल 5992 है। उक्त बाइक प्रार्थना हास्पिटल से रात 9 बजे चोरी होना बताया गया। पुलिस द्वारा अपराध करते हुए मामले की विवेचना प्रारंभ करते हुए संदेहियों से पूछताछ की गई।

सूखे कुएं से बाइक हुई बरामद

पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि तीन चारों द्वारा मिलकर बाइक चुराई गई है। पुलिस से बचने के लिए बदमाशों ने बाइक को सूखे कुएं में छिपा दी थी। चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने बाइक को बरामद कर लिया है। आरोपियों की निशानदेही पर निपनिया स्थित सूखे कुएं से बाइक को बाहर निकलवाया गया।

इनकी हुई गिरफ्तारी

बाइक चोरी मामले में पुलिस ने मंसूर मंसूरी पुत्र शेख अहमद मंसूरी 19 वर्ष, कासिम खान उर्फ रुस्तम पुत्र नसीम खान 33 वर्ष और फैज अंसारी उर्फ मुन्ना पुत्र निजाम अंसारी 19 वर्ष तीनों निवासी सराफा बाजार कॉपरेटिव बैंक के पीछे थाना सिटी कोतवाली को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी फैज अंसारी उर्फ मुन्ना के विरुद्ध समान थाना, सिटी कोतवाली, सिविल लाइन थाने में पूर्व से 19 अपराध पंजीबद्ध हैं। जबकि मंसूर मूसरी के खिलाफ थाना समान और सिटी कोतवाली में पूर्व से 9 अपराध दर्ज हैं।

Tags:    

Similar News