विंध्य को सौगात: फिर शुरू हुई रीवा-उधना एक्सप्रेस ट्रेन, 17 घंटो में पहुंचाएगी सूरत, जानिए टाइमिंग एवं रूट
Rewa Udhna Express Train News: रीवा समेत पूरे विंध्य वासियो के लिए खुशखबरी है। रीवा-उधना सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन फिर किया जा रहा है।;
Rewa Udhna Surat Express Train News: रीवा समेत पूरे विंध्य वासियो के लिए खुशखबरी है। बता दें कि भारतीय रेलवे ने एक बार फिर रीवा से उधना सूरत के लिए सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (Rewa Udhna Surat Superfast Express Train) चार फेरा चलाने का निर्णय लिया गया है। जिसके लिए रेलवे द्वारा नोटीफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार यह ट्रेन अपने पुराने नंबर तथा पूर्व के समय अनुसार ही संचालित की जाएगी।
जानकारी के अनुसाररीवा-उधना के बीच चार फेरा के लिए चलाई जा रही ट्रेन में 22 कोच रहेंगे। जिसमें सेकेण्ड एसी का 1, थर्ड एसी के 3, 12 स्लीपर कोच, 4 सामान्य कोच एवं 2 एसएलआरडी कोच शामिल हैं।
कल से होगी रवाना
पश्चिम-मध्य रेलवे सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार उधना से देर रात लगभग 3 बजे रीवा पहुंचने के बाद उक्त ट्रेन गाड़ी संख्या 09046 के रूप में रीवा टर्मिनस से उधना के लिए कल यानि शनिवार शनिवार 2 जुलाई को सुबह 6.50 बजे रवाना होगी। जो विभिन्न स्टेशनों से गुजरते हुए रात्रि 11.55 बजे उधना सूरत पहुंचेगी। गौरतलब है कि उधना से सूरत की दूरी सड़क मार्ग से लगभग 5 किलोमीटर की है।
17 घंटे का होगा सफर
गाड़ी संख्या 09045-090046 रीवा उधना के बीच की दूरी 1122 किलोमीटर है। उक्त दोनों स्टेशन के बीच सुपरफास्ट स्पेशल लगभग 17 घंटे का समय लेगी। जानकारी के अनुसार इसका गाड़ी का प्राइमरी मेंटेनेंस रीवा की बजाय उधना रेलवे स्टेशन में ही किया जायेगा।
जानिए रूट
बताते चलें कि चार फेरा के लिए चलाई जा रही उक्त रीवा उधना स्पेशल गाड़ी रास्ते में दोनों तरफ नंदूरबार, पालधी, जलगांव, भुसावल, खंडवा, हरदा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मेहर के अलावा सतना स्टेशन में भी स्टापेज लेगी।